How to Disable History in Chrome Browser?

How to Disable History in Chrome Browser?
How to Disable History in Chrome Browser?



Friends आज मैं आपको बताउंगी की अगर आप Google Chrome Browser से अपनी History Disable करना चाहते है तो कैसे कर सकते है(How to Disable History in Chrome Browser).

आजकल हर एक Browser जो भी आपने Search किया है या देखा है उन सारी History को Save करके रखता है ताकि अगर कभी आपको भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़े तो आपको वो easily मिल जाए. History आपके लिए बहुत ज्यादा important होती है पर कभी कभी ऐसी जरुरत पड़ जाती है की आपको History को Delete करने की आवश्यकता पड़ जाती है तो आज के इस Post में हम आपको यही बताने वाले है की आप Chrome Browser की History को कैसे Disable कर सकते है तो चलिए शुरु करते है-

Disable History in Chrome Browser-

Step 1: सबसे पहले आपको Chrome Browser को Open कर लीजिये.

Step 2: अब आपकी Upper Right Corner में अपनी Profile में Click करना है.
turn off history chrome android


Step 3: इसके बाद आपकों Manage Your Google Account में Click करना है.
show me my browsing history


Step 4: अब आपको Privacy & Personalization में Manage your Data & Personalization में click करना है.
disable delete browsing history chrome


Step 5: इसके बाद आप Activity Controls me Web and Activity Controls के Side में right Dropdown me Click करना है.
disable delete browsing history chrome registry


Step 6: अब आपको Web & Activity Controls को Off कर देना है.
how to turn off google search history on computer


Step 7: जैसे ही आप Web & Activity Controls को Off को off करेंगे तो आपके सामने एक Popup आ जायेगा अब आपको Pause में Click करना है.
chrome history


अब आपकी History Chrome Browser से Disable हो जाएगी.

आज हमने सिखा की How to Disable History in Chrome Browser? अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Chrome browser से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

यह भी पड़े-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here