How to Download Product Bill From Amazon App?
How to Download Product Bill From Amazon App?
Friends आज मैं आपको बताउंगी की अगर आप कोई भी Product Amazon से खरीदते है तो
उसका bill या Invoice कैसे Download कर सकते है(How to Download Product Bill/Invoice/Receipt From Amazon?)
अगर आप कोई भी Product ऐसा खरीदते है जिसकी Warranty या Guarantee होती है
तो अगर आपका कभी Product ख़राब हो जाता है तो ऐसे में आपको bill की आवश्कता होती है.
इसीलिए आज में आपको Amazon से Invoice/Bill को कैसे Download करते है ये बताउंगी
तो चलिए शुरु करते है-
How to Download Product Invoice from Amazon-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone में Amazon App को Open कर ले.
Step 2: उसके बाद 3 line में Click करना है.
Step 3: अब आपको Your Order में Click करना है.
Step 4: जैसे ही आप Your Order में Click करेंगे वैसे ही आपने जितने भी Order
किये है सारे Order आपको Show हो जायेंगे.
Step 5: अब आप किसी भी एक Order को Open कर ले.
Step 7: अब आपको आपकी Receipt Show हो जाएगी.
Step 8: किसी किसी Product में आपको Order info करके एक Option मिलेगा उसमे आपको
3 Option Show होंगे.
- View Order details.
- Share Gift Receipts.
- Download Invoice.
Step 9: आपको Download Invoice में Click करना है.
Step 10: जैसे ही आप में Click करेंगे आपके सामने एक Pop-up आयेगा और उसमे आपको 2
Option Show होंगे. आपको Invoice में tick करना है उसके बाद आपको Download Document में Click करना है अब आपकी Receipt आपकी Google Drive में Save हो जाएगी.
आज हमने सिखा की How to Download Product Bill From Amazon App? अगर ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Amazon से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here