How to Setup WhatsApp Payment?
How to Setup WhatsApp Payment?
Friends आज मैं आपको WhatsApp के नये WhatsApp Payment Feature के बारे में बताउंगी(How to Setup WhatsApp Payment?)
Friends WhatsApp Payment India में आ चुका है. जहा पर आप अपने Bank Account को UPI से Link करके WhatsApp से Payment कर सकते है. यानि की WhatsApp Application पर ही आप अपना Bank Account Link कर सकते है और Payment कर सकते है.
आज के इस Post में हम आपको WhatsApp Payment Setup कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. और साथ ही साथ ये भी बताउंगी की आप अपने Bank Account को WhatsApp Payment से कैसे link कर सकते है, कैसे Fund transfer कर सकते हैं.
WhatsApp Payment का Option बहुत पहले से बहुत लोग कर रहे है जो की Beta Testing में आया था. अभी भी बहुत लोगो को WhatsApp Payment Option Show हो रहा है और बहुत लोगो को WhatsApp Payment Option Not Showing हो रहा है.
अगर आपके किसी भी दोस्त के पास WhatsApp Payment का Option आ गया है तो आप उन से WhatsApp Payment Invite Link मांग सकते है अगर वो आपको WhatsApp Payment Invite link Send कर देता है तो आप वहा से जाकर WhatsApp Payment Invite Link का Setup कर सकते है.
WhatsApp Payment Option not showing?
WhatsApp payment option पहले ही लांच हो चूका था लेकिन बहुत छोटे level पर हुआ था. अब WhatsApp अपने Base को और ज्यादा बड़ा कर रहा है 20 million user के साथ. WhatsApp Payment को वो ही use कर सकते है जिसके पास Debit कार्ड है. जैसे की आप जिनते ही है 400 million लोगो में से केवल 2 million logo ही WhatsApp Payment use कर सकते है. इसीलिए हर किसी के Phone में Payment Option अभी show नही होगा. यह आप किसी भी person को money transfer कर सकते है लेकिन उसके पास UPI होना चाहिए.
How to Setup WhatsApp Payment?
Step 1: सबसे पहले आप WhatsApp को Open कर ले.
Step 2: इसके बाद अगर आपको 3 Dot में Click करना है.
Step 3: अगर आपको वहा Payment का Option आता है तो आपको उसमे Click करना है.(क्योकि बहुत लोगो के उसमे Payment का Option नही आया है तो आपके अगर किसी भी Friend के पास WhatsApp Payment Invite link है तो आप उससे invite link मांगकर set कर सकते है)
WhatsApp Payment Invite link के द्वारा WhatsApp Payment Setup करना-
Step 1: सबसे पहले आपको 3 dot में जाना है वहा आपको Payment का Option Show हो जायेगा.
Step 2: इसके बाद जिसने आपको WhatsApp Payment Setup भेजा है उसकी chat को Open करे और वहा पर आपको Set Up करके एक Option Show होगा आपको उस पर Click करना है.
Step 3: जैसे ही आप Click करेंगे आपको ACCEPT AND CONTINUE में Click करना है.
Step 4: अब आपके सामने Bank के name आयेंगे उसमे से जो Bank आपका है उसको Select कर ले.
Step 5: Verify Your Phone Number करने को खा जायेगा जहा आपको VERIFY VIA SMS में Click करना है.(और याद रहे जो आपका Number Bank से Link है उसी से आपका WhatsApp Account होना चाहिए.)
Step 6: अब WhatsApp आपको कुछ Permission देगा जिन्हें आपको Allow करना है.
Step 7: इसके बाद आपको Sim Choose करने को कहेगा. जो Sim आपके बैंक से link है उसी को choose करना है.
Step 8: जैसे ही आप Sim Choose करेंगे आपका Phone Number Verify होने लग जायेगा.
Step 9: फिर वो आपके बैंक account की खोज करेगा.
Step 10: अब कुछ time बाद आपका Setup Complete हो जायेगा.
Step 11: अब आप जिस को भी Payment भेजना चाहते है उसकी chat को Open कर ले और उसके बाद पिन के icon में Click कर दे.
Step 12: अब आपको Payment में Click करना है.
Step 13: जैसे ही आप Payment में Click करेंगे आपके सामने pay करके एक option आयेगा उसमे आप जितने rupees send करना चाहते है उतने rupees send कर सकते है. उसके बाद आप Send के Option में Click कर दे.
Step 14: अब आपसे आपके UPI PIN को enter करने को कहा जायेगा.
Step 15: जैसे ही आप UPI Pin enter करेंगे आपका fund transfer हो जायेगा. और आपको Message Show हो जायेगा.
WhatsApp में Dark Mode कैसे On करे?
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here