How to Turn On/Off WhatsApp Disappearing Mode?
How to Turn On/Off WhatsApp Disappearing Mode?
Friends आज मैं आपको WhatsApp के New Feature WhatsApp Disappearing Mode के
बारे में बताउंगी. (How to Turn On/Off WhatsApp Disappearing Mode?)
WhatsApp ने एक New feature लांच किया है WhatsApp disappearing mode. WhatsApp
Disappearing Mode सभी users के लिए Globally लागु कर दिया गया है.
WhatsApp Disappearing Mode क्या है-
WhatsApp Disappearing Mode के द्वारा अगर आप किसी को भी Message भेजते है और
WhatsApp Disappearing Mode को On करते है तो आपके द्वारा भेजा गया Message 7
दिन बाद खुद ही Delete हो जायेगा. इसके लिए आपको WhatsApp के New Feature
WhatsApp disappearing mode को On करना होगा.
WhatsApp का ये feature Personal और Group Chat दोनों में काम करेगा. इस
feature का use Android, IOS और Desktop तीनो platform पर कर सकते है. जैसे ही
आप इस setting को use करेंगे तो भेजा गया message 7 दिन बाद खुद ही delete हो
जायेगा. जबकि अगर आप message को Forward करते है तो उन messages के लिए ये
feature work नही करेगा. और अगर आप कोई message को copy paste कर रहे है तो तब
भी ये feature work नही करेगा.इस Feature का use Group में सिर्फ admin ही कर
सकता है.
WhatsApp Disappearing messages not showing-
अगर आपको WhatsApp disappearing mode नही show हो रहा है तो इसके लिए आप सबसे
पहले Play store में जाकर अपने WhatsApp को Update कर ले. और फिर आपको ये
feature show होने लग जायेगा. क्योकि ये feature Android, IOS और Desktop सभी
के लिए लागु कर दिया गया है.
WhatsApp disappearing messages version-
WhatsApp Disappearing message का वही version होगा जो आपके WhatsApp का
Version है. अगर आप जानना चाहते है की आपके WhatsApp का Version क्या है तो आप
इस Post में जाकर Check कर सकते है.
7 दिन WhatsApp On न होने पर क्या होगा-
आपने जिस को message भेजा है अगर वो 7 दिन तक WhatsApp On नही करता है तो आपके
द्वारा भेजा गया message chat खोलते ही तो Delete हो जायेगा लेकिन Notification
Panel में वो message show होगा.
WhatsApp Disappearing messages turn on in Android-
अगर आप WhatsApp Disappearing Mode को turn on/off करना चाहते है तो आज की
ये Post आपके लिए ही है तो चलिए शुरु करते है-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में WhatsApp को Open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको जिस Person के लिए आप इस Setting को On करना चाहते है
उसकी Chat को Open कर लीजिये. जैसे ही आप Chat को Open करेंगे आपको Name के ऊपर
click करना है.
Step 3: अब आपको Disappearing messages करके एक Option दिख जायेगा.
अब आपकी WhatsApp Disappearing Mode Setting on हो जाएगी.
WhatsApp Disappearing messages turn on Desktop-
Step 1: सबसे पहले आपको इस link में WhatsApp Web करना है.
Step 2: इसके बाद आपको जिस Person के लिए आप इस Setting को On करना चाहते है
उसकी Chat को Open कर लीजिये फिर आपको 3 dot में click करना है.
Step 3: अब आपको Contact info में click करना है.
Step 4:अब आपको Disappearing messages करके एक Option दिख जायेगा.
अब आपकी WhatsApp Disappearing Mode Setting on हो जाएगी.
WhatsApp Disappearing messages turn on IOS-
Step 1: सबसे पहले आपको WhatsApp Open करना है.
Step 2: इसके बाद आप किसी की भी chat को Open कर लीजिये.
Step 3: फिर आप उसके name पर click कीजिये.
Step 4: अब आपको Disappearing messages करके एक Option दिख जायेगा.
Step 5: By default ये Option Off होता है अगर आप इस feature को use करना चाहते
है तो आपको Disappearing messages में click करना है इसके बाद आपको 2 Option
दिखेंगे on और off अब आपको on में Click कर देना है.
अब आपकी WhatsApp Disappearing Mode Setting on हो जाएगी.
आज हमने इसमें सिखा की How to Turn On/Off WhatsApp Disappearing Mode? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस
Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको WhatsApp से related कोई और
Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here