How to Use Google Translate Camera?
How to Use Google Translate Camera?
Friends आज मैं आपको बताउंगी की आप कैसे Google translate app की help से camera
से कैसे text को convert कर सकते हो. (How to Use Google Translate Camera?)
Google ने google translate का एक new version लांच किया है जिसमे आप phone
camera से text को Convert कर सकते है. Image चाहे पहले से Save हो या real time
की image हो. और इसमें आप जिस भी language में text को change करना चाहते है वो
कर सकते है. अगर आप Google translate की help से image translate करना चाहते है
तो आज का ये post आपके लिए ही है तो चलिए शुरु करते है.
How to Use Google Translate Camera-
Step 1: सबसे पहले आप अपने Phone में
Google Translate App
को Install कर लीजिये और फिर Open कर लीजिये.
Step 3: अब आपके left side में वो Language होगी जिस language को आप change करना
चाहते हो और right side में वो language होगी जिसमे आप change करना चाहते हो. इन
language के आगे Dropdown का option भी है आप यहाँ से languageको change भी कर
सकते है.
Step 4: उसके नीचे आपको Tap to enter here करके एक option दिखेगा जिसमे आप लिखकर
translate कर सकते है या side में माइक का option भी है आप बोलकर भी translate कर
सकते है.
Step 5: अब आपको 3 option show होंगे Camera, Conversation, Transcribe.
Camera- इसमें आप 3 option मिलेंगे.
1)Instant: अगर आप उसी time में कुछ translate करना चाहते है तो Instant में
Click करे.
2) Scan : अगर आप किसी page या text को Scan करके translate करना चाहते है
तो आप Scan में click करे. जब आप import में click करेंगे तो आपसे पूछा जायेगा की आप पुरे text को convert करना चाहते है या कुछ important text को
- अगर आप पुरे text को Convert करना चाहते है तो select all में click करे फिर आपको ऊपर से translate मिल जायेगा.
- अगर आप important part को ही change करना चाहते है तो आप जिस part को change करना चाहते है उसे अपनी finger से highlight करे.
3) Import: अगर आप पहले से save हुई image को translate करना चाहते है तो Import
में click करे. उसके बाद आपसे आपकी Gallery से एक picture select करने को कहा जायेगा.
जब आप import में click करेंगे तो आपसे पूछा जायेगा की आप पुरे text को convert करना चाहते है या कुछ important text को.
- अगर आप पुरे text को Convert करना चाहते है तो select all में click करे फिर आपको ऊपर से translate मिल जायेगा.
- अगर आप important part को ही change करना चाहते है तो आप जिस part को change करना चाहते है उसे अपनी finger से highlight करे.
Step 6: अगर आप Conversation(बातचीत) करना चाहते है तो आप Conversation में
click करे.
Step 7: Transcribe में आप Microphone की help से language translate कर सकते है.
आज हमने सिखा की How to Use Google Translate Camera?अगर आपको ये Post
पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा
Share करे.अगर आपको इस Post से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment
में बता सकते है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here