How to Use Hindi Font in Google Forms?
How to Use Hindi Font in Google Forms?
Friends आज मैं आपको बताउंगी की आप कैसे Google Forms में आप कैसे Hindi font का use कर सकते है. (How to Use Hindi font in Google Forms?)
Google forms Google की ही एक Service है जिसका use Online form बनाने के लिए किया जाता है. Google forms का use Online Services, Contact form, और Question Paper, test paper बनाने के लिए किया जाता है. आजकल आप देख ही रहे होंगे की कोरोना के चलते school और college बंद हो गये है. जिससे बच्चो की study का बहुत ही ज्यादा नुकशान हो रहा है. Google Forms के जरिये आप बच्चो के लिए घर बैठे बैठे ही test paper या question paper बना सकते है और वो भी अपनी पसंदीदा language में तो चलिए शुरु करते है.
How to Use Hindi font in Google Forms-
इसमें मैं आपको Simple तरीके से बताउंगी की कैसे आप Hindi Font में लिख सकते है और अगर आपके phone में हिंदी keyboard नही है तो आप इस post को पढ़ लीजिये जिसमे मैंने बताया है की हिंदी keyboard कैसे download करते है- How to Type Hindi in WhatsApp?
Step 1: सबसे पहले आपको Chrome Browser को open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको 3 dot में click करना है फिर आपको desktop site में click करना है.
Step 3: अब आपको Search bar में docs.google.com को Search कर लीजिये.
Step 4: इसके बाद left side में आपको 3 line दिखेंगी आपको उनमें click करना है.
Step 5: अब आपको forms में Click करना है.
Step 6: फिर आपको + icon में click करना है.
Step 7: आपके सामने अब Blank form open हो जायेगा. सबसे पहले आपको उस form का जो Name देना चाहते है वो दे सकते है फिर आपको name के नीचे एक option description दिया गया है अगर आप कुछ लिखना चाहते है तो लिख सकते है form से related otherwise आप खाली भी छोड़ सकते है.इसके बाद आपको right side में setting का option दिखेगा आपको उसमे click करना है.
Step 8: अब आपको 3 option दिखेंगे.
General, Presentation, Quiz.
- General के अन्दर आपको 3 option दिखेंगे.
- Collect Email Address- अगर आप चाहते है की Students की एमैल id आपके पास collect हो तो आप इसमें tick करेंगे.
- Requires sign in- अगर आप चाहते है की स्टूडेंट्स केवल एक बार ही question paper को submit कर पाए तो इसके लिए आप इसमें tick करे.
- Respondents can- अगर आप चाहते है की students submit करने के बाद भी form को edit कर सके तो इसके लिए आप 1st option में tick करे. otherwise दुसरे option में tick करे.
Step 9: अब आपको Presentation में click करना है यह आपको अपने according tick कर सकते है.इसमें last में आपको Confirmation Message करके एक option दिखेगा उसमे आप वो लिख सकते है जब students form submit करेंगे तो तो उसके बाद जो भी message send करना चाहते है.
Step 10: अब आपको Quiz में click कर लेना है. इसमें आपको 1st option को tick कर देना है. फिर आप अपने according changes कर सकते है. और फिर आपको Save में click करना है.
Step 11: अब इसके बाद आपको question type करने है और उसके बाद Answer type करने है. फिर आप जो जो option देना चाहते है वो option दे दीजिये. और आप Students से Short answer चाहते है या paragraph में वो भी कर सकते है.
Step 12: अब आप देख सकते है की मैंने step 11 में question हिंदी में लिखा है तो इसके लिए आपको अपने keyboard में गोल करके एक icon देखिगा आपको उसमे थोड़ी देर तक tab करना है.
Step 13: अब आपको उसमे आपके keyboard दिखेंगे जो जो आपने download किये है आप उसमे से हिंदी keyboard select कर लीजिये. अब आप हिंदी में लिख सकते है.
Step 14: अब आपको answer key में click करना है आपके 4 option में से जो भी correct answer है उसमे आप tick कर लीजिये. उसके ऊपर आपको point करके एक option मिलता है जितने number का वो question है आप वो लिख सकते है. इसके बाद आप Done पर click कर दीजिये.
Step 15: अब आपको required करके एक option दिखेगा अगर आप इसमें click करते है तो इसका मतलब है की इस question का answer देना students को जरुरी है.अगर आप ऐसे ही और question add करना चाहते है तो आप + के icon पर click कर दे or इसके बाद same 1st question की तरह ही form को fill करते रहे.
Step 16: अब आपको form में ऊपर से ही email address दिखेगा जब भी students के पास question paper जायेगा तो students को वहा पर अपना एमैल address लिखना होगा और फिर question के answer fill करने होंगे और उसके बाद submit में click करना होगा.
Step 17: इसके बाद आपको Response का एक option मिलेगा वहा पर आपको सारे response यानि की students जो भी submit करेंगे वो सब दिखाई देगा.
Step 18: अब आपका question paper ready है अब आपको इसका link students को share करना है. इसके लिए आपको send के button में click करना है.
Step 19: अगर आप Gmail के द्वारा question paper send करना चाहते है तो Gmail type करके send कर सकते है.
Step 20: और अगर आप link create करना चाहते है तो आप link में जाए और इसके बाद Shorten link में tick करे और फिर उसे copy कर ले और इसके बाद उसे किसी के भी द्वारा जैसे WhatsApp group में share कर दे.
अब आपका form Complete हो चूका है.
आज हमने सिखा की How to Create Multiple Choice Question in Google Forms in Mobile?अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको इस Post से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Create Multiple Choice Question in Google Form in Android?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
ReplyDeleteआप के द्वारा दी गई जानकारी मुझे बहुत पसंद आई आपने अपनी वैबसाइट मे काफी मेहनत की है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। मैंने भी एक आपकी की तरह ही लोगो की मदद करने के लिए छोटी सी कोशिश की है। मेरी वैबसाइट का नाम है - GoogleAdsHindi.com . मेरी नई पोस्ट - href="https://googleadshindi.com/cpm-in-google-ads-hindi/"> CPM in Google Ads Hindi Part – 28 || vCPM vs CPM || सी.पी.एम. क्या है? .