How to Add YouTube Video in Blogger?

How-to-add-YouTube-Video-in-Blogger
How to Add YouTube Video in Blogger?




आज मैं आपको बताउंगी की अगर आप किसी की YouTube video को अपने Blog में Add करना चाहते है या Embed करना चाहते है तो कैसे कर सकते है.

वैसे तो किसी की Video को अपने Blog में Embed करना सही नही है पर आप अगर आपके Blog से related कोई Video है और आप उसे अपने Blog में Add करना चाहते है तो आप पहले जिसकी Video को add कर रहे है उससे Permission ले लें. 

आप किसी की Video को बिना उसकी Permission के अपने Blog में Add करते है तो इसे Copyright कहते है Copyright कहने से मतलब है की आपने उसकी Video को बिना Permission के अपने Blog में Embed कर दी जिसके लिए आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

अगर आप किसी की एक या दो Video को अपने Blog में लगाते है तो इसे आपके Blog में जो भी Visit करेगा अगर वो उस Video को देखेगा इससे जिसके Channel की वो Video है उसके Channel में Views बढ़ेंगे. तो इससे तो कोई हानि नही है लेकिन अगर आप हर Video उसी Channel की अपने Blog में add कर रहे है तो इससे आपके ऊपर कॉपीराइट का चार्ज लग सकता है तो चलिए शुरु करते है - 

How to Embed YouTube Video in Blogger-

Step 1: सबसे पहले आप जिस Video को अपनी Blogger में Embed करना चाहते है उस Video को Open कर लें.

Step 2: अब आपको Share के Option में Click करना है. 


Step 3: अब आपको Embed करके एक Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है.


Step 4: जैसे ही आप Embed के Option में Click करेंगे तो आपको एक Code दिखेगा आपको उस Code को Copy कर लेना है.


Step 5: अब आपको  Embed Code के नीचे Start at करके एक Option दिखेगा अगर आप इस पर tick करते है तो आपकी video वही से शुरु होगी जितने Seconds या minute उसमे लिखे है अगर नही करते है आपकी Video शुरु से शुरु होगी. जैसे मैंने ये Video 16 Second से Copy की है.


Step 6: अब आपको उसके नीचे Embed Option करके एक Option दिखेगा उसमे आपको 2 Option Show होंगे. अगर आप 1st Option Show Player Control में Click करते है तो आपको Player Control Show होंगे otherwise नही होंगे. 


Step 7: 2 nd Option है Enable Privacy Enhance Mode अगर आप इस पर tick करते है तो YouTube आपकी Website में Visitors की Information को तब तक Store नही करेगा जब तक Visitors Video को Play नही करेंगे.


अब आपने जो Code Copy किया है आप इस Code को जहा पर आप Video को add करना चाहते है वहा paste कर दे. इसके बाद जो आपने अपनी Blog में Video की Width और Height जितनी दी है उसे edit कर ले और उसके बाद आपकी Video Blogger में Embed हो जाएगी.

आज हमने इसमें सिखा How to Add YouTube Video in Blogger? अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको YouTube से Related कोई Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है. 

यह भी पड़े-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here