How to disable Hardware Acceleration in Chrome?
How to disable Hardware Acceleration in Chrome?
Friends आज मैं आपको बताउंगी की अगर आप Chrome Browser से Hardware Acceleration को Disable करना चाहते है तो कैसे कर सकते है.(How to disable Hardware Acceleration in Chrome?)
आप में से कई लोगो ने तो Hardware Acceleration के बारे में सुना ही होगा और अगर नही सुना है तो आज मैं आपको इस post में Hardware Acceleration के बारे में ही बताउंगी.
What is Hardware Acceleration-
Hardware Acceleration एक ऐसा Word है जिसका use Devices और Hardware को load करने वाले काम का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो इसमें Specialize है. Hardware Acceleration General Purpose Processor की Flexibility को Combine करता है जैसे कि CPU जैसे normal Processor की flexibility को जोडती है.
"Hardware Acceleration उस process को संदर्भित करता है जिसके द्वारा एक Application के अन्दर Important Hardware Component पर कुछ Computing कार्यो को load किया जायेगा. Normal से ज्यादा CPU पर चलने वाले Software की तुलना में ज्यादा Efficiency को सक्षम करना."
How to disable Hardware Acceleration in Chrome-
अगर आप Hardware Acceleration को Disable करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps को Follow करना होगा तो चलिए शुरु करते है-
Step 1: सबसे पहले आपको Chrome Browser को Open कर लीजिये.
Step 2: इसके बाद आपको 3 dot में Click करना है.
Step 3: फिर आपको Setting में Click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको नीचे की और Scroll करना है और फिर Advanced में Click करना है.
Step 5: अब आपको System करके एक Option मिलेगा उसमे आपको Use hardware acceleration when available को Off कर देना है.
अब आपका Hardware Acceleration Disable हो जायेगा.
Step 6:अगर आप Hardware Acceleration को Enable करना चाहते है तो आपको Relaunch में Click करना होगा.
आज आपने सिखा की How to disable Hardware Acceleration in Chrome? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here