पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?
पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?
Friends आज मैं आपको बताउंगी की आप घर बैठे-बैठे ही Online Pan card के लिए कैसे apply कर सकते है.(How to Apply Online for Pan Card?)
Pan 15 digit वाला एक number है जिसकी जरुरत tax का भुगतान करने के लिए होती है Pan card को Offline और Online दोनों तरीके से बनाया जा सकता है. Offline Pan card बनाने के लिए आपको बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है जबकि Online Pan card के लिए आप घर बैठे बैठे ही Apply कर सकते है.
इसे भी पढ़ें :- How to Download Pan Card / e Pan Card
अगर आपको या आपके family के किसी भी member को Pan card बनाना है तो आज हम आपको इस Post में Detail से बतायेंगे तो चलिए शुरु करते है-
Step 1: सबसे पहले आपको Pan card की Official website NSDL को Open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको आपकी सारी detail fill कर देनी है और फिर Submit में Click करना है.
Step 3: जैसे ही आप submit पर click करेंगे आपको एक Token Number मिल जायेगा इसके बाद आपको Continue With Pan Application Form में click कर देना है.
Step 4: अब आपसे पूछा जायेगा की आप अपने Document को किस तरह से submit करना चाहते है तो इसमें आपको Submit Document through e-kyc पर Click करना है.
Step 5: इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप Pan card घर में मंगाना चाहते है या नही तो आपको Yes में click करना है.
Step 6: अब आपसे आपके आधार कार्ड की last की 4 digit enter करने को कही जाएगी.
Step 7: इसके बाद आपकी सारी information automatically fill हो जाएँगी.अब आपको आपका Gender select कर लेना है.
Step 8: अब आपको आपके Father का Name fill करने को कहा जायेगा. फिर आपको next पर click कर देना है.
Step 9: अब आपसे आपकी Income की Source पूछा जायेगा जो आपका income का source है उसमे click कर दीजिये.
Step 10: अब आपकी फिर से बाकि की Information आधार कार्ड से fill हो जाएगी इसके बाद आपको Next पर click करना है.
Step 11: इसके बाद आपको Indian Citizens में Click करना है. फिर आपको अपनी city select करनी है फिर आपको Next Button में Click करना है.
Step 12: अब आपको Himself Herself select करना है इसके बाद आपको अपनी जगह का name fill कर देना है और फिर Submit में Click कर देना है.
Step 13: अब आपकी application submit हो गयी है. फिर आपसे आपको अपने आधार कार्ड की first 8 digit fill करने को कहा जायेगा. और फिर आपको form को एक बार check कर लीजिये फिर आपको Proceed पर click करना है.
Step 14: अब आपको इसके लिए Online Payment करनी होगी. आपको यहाँ पर 3 payment gateway दिए जायेंगे उनमे से आप जिसके भी द्वारा payment करना चाहते है वो select कर ले. उसके बाद I agree पर click करके Proceed to payment में click करना है.
Step 15: इसके लिए आपसे 106 rupees की payment मांगी जाएगी फिर आपको pay confirm में click करना है.
Step 16: फिर आप जिसके भी द्वारा payment करना चाहते है उसे select कर ले. इसके बाद आपको pay में click करना है .
Step 17: आपकी payment accept हो जाएगी अब आपको continue में click करना है.
Step 18: अब आपको आपके आधार को authenticate करने को कहा जायेगा. फिर आपको continue with e-KYC में click करना है.
Step 19: इसके बाद आपके registered mobile number पर otp आयेगा. आपको उसे fill करना है और फिर आपको submit पर click करना है.
Step 20: अब आपको अपना आधार number fill करना है. और फिर send otp पर click करना है.
Step 21: अब आपके number पर otp आ जायेगा इसके बाद आपको verify otp पर click करना है.
अब आपके Pan card की process पूरी हो चुकी है. Pan card apply करने के 15 दिन बाद आपके घर में आपका Pan card आ जायेगा.
आज हमने सिखा की How to Apply Online for Pan Card? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको इस Post से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here