What is Bitrate and How to Check Video Bitrate?

What is Bitrate and How to Check Video Bitrate?
What is Bitrate and How to Check Video Bitrate?



Friends आज मैं आपको बताउंगी की Bitrate क्या होता है.(What is Bitrate in Hindi?)

आप कभी भी कोई Song Download करते होंगे तो आपने जरुर देखा होगा की जब भी आप Song Download करते है तो Download करने से पहले हमे उस Song के Bitrate Show होते है जैसे 128Kbps, 240Kbps, 320Kbps, 480Kbps and 720Kbps. 

What is Bitrate-

Bitrate से आशय Data Transfer से है. जैसे Song में जो bitrate दिए जाते है वो उतनी ही Speed से Data Transfer होता है.  यही Concept Videos के लिए भी होता है. 

How to Check Video Bitrate in PC-

जब हम कोई भी Video Shoot करते है तो Video Pixels और Frames में ही record होती है तो Video को Save करने के लिए Data की जरुरत पडती है इस Process में ही Bitrate काम आता है. 

हमारी Video का Bitrate जितना कम होगा Video उतना ही कम Space लेती है. जब Video का Bitrate कम होगा तो Video का Frame rate और Pixels भी कम हो जायेंगे जिससे Video की Quality और Clarity ख़राब हो जाएगी. 

आप किसी भी Media Player के Through Video का Bitrate Check कर सकते है मैं यहा आपको VLC Player के Through Bitrate Check करना बताउंगी.

Step 1: सबसे पहले आप अपने PC में VLC Player Download कर ले.

Step 2: इसके बाद आप जिस भी Video का Bitrate Check करना चाहते है उसको VLC Player में Open कर ले.

Step 3: जैसे ही आप Video को VLC Player में Open करेंगे आपको सबसे ऊपर Tools करके एक Option Show होगा आपको उस पर Click करना है.


Step 4: अब आपको Media Information में Click करना है.


Step 5: अब आपको Statistics Option में click करना है.(जैसे जैसे आपकी Video बदती जाएगी आपकी Video के Bitrate में Changes होते जायेंगे.)


Step 6: अब आपको Video का Bitrate Show हो जायेगा.(क्योकि मैंने Video Pause करके Bitrate Check कर रही हु आप जब Video Play करके Video का Bitrate Check करेंगे तो हर बार अलग हो होगा.)


आज हमने सिखा की What is Bitrate and How to Check Video Bitrate? अगर ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको इस Post से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

इसे भी पड़े-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here