What is Pixel, Aspect Ratio and Resolution in Hindi?
What is Pixel, Aspect Ratio and Resolution in Hindi?
Friends आज मैं आपको बताउंगी की Pixel, Aspect Ratio और Resolution होता क्या है?(What is Pixel, Aspect Ratio and Resolution?)
आप लोग जानते ही होंगे की आजकल हम चारो तरफ से Technology से ही घिरे हुए है. आजकल हर किसी के पास Mobile तो जरुर ही होता है तो जब भी हम Phone लेने की बात करते है तो हम चाहते है की जब भी हम Phone ले उसका Camera और Display सबसे Best होनी चाहिए.
आप सब लोग जानते ही होंगे की आपके Phone की Display जितने ज्यादा Pixel की होगी आपकी Display की quality उतनी ही अच्छी होगी और Mobile का Camera जितने ज्यादा Pixel का होगा उतनी ज्यादा ही Image की Quality Best होगी तो चलिए शुरु करते है-
Pixel क्या है-
Pixel शब्द Picture और Element से मिलकर बना है. हमारी Display/Screen बहुत सारी Dots से मिलकर बनती है इन्ही Dots को Pixel कहते है.
सीधे शब्दों में कहें तो हमारी Display/Screen के सबसे छोटे Particle को हम Pixel कहते है.
जब आप कोई भी Image Capture करते है तो एक Image में जितने ज्यादा Pixel होंगे उतनी ही ज्यादा Image की Quality अच्छी होगी और जब Pixel ज्यादा होते है तो Image का Resolution भी ज्यादा हो जाता है और अगर Resolution जितना ज्यादा होगा उतना ही Image का Size भी ज्यादा होगा.
वैसे तो आजकल Phone में रंगीन Picture ही Capture होती है जब भी हम रंगीन Picture Capture करते है तो उसमे Pixel भी रंगीन ही होता है और जब हम रंगीन Pixel की बात करते है तो एक रंगीन Pixel 3 रंगों से मिलकर बनता है Red, Blue, Green. इसीलिए इसे RGB भी कहा जाता है.
Megapixel क्या है-
जब भी कोई Phone लेते है तो हम उसके Camera में ये ही Check करते है Camera कितने megapixel का है.
1 MP = 1 Million pixel.
एक Image में जितने ज्यादा Pixel होंगे उतनी ही ज्यादा Image की Quality अच्छी होगी. ज्यादा Megapixel वाला Camera ज्यादा बड़ी Size की Image बनता है क्योकि जितने ज्यादा Pixel होंगे उतनी ही ज्यादा Image की Quality अच्छी होगी.
Aspect Ratio क्या है-
एक Screen चौड़ाई(Width) और ऊंचाई(Height) के अनुपात(Ratio) को Aspect Ratio कहते है.
example के लिए अगर किसी Phone की Screen का Aspect Ratio 16*9 है तो Phone की जो चौड़ाई है वो 16 बराबर भागों में बटी है और Phone की ऊंचाई 9 बराबर भागों में बटी है.
3 सबसे ज्यादा उसे किये जाने वाले Aspect Ratio निम्न है-
4*3-
ये सबसे ज्यादा पुराना TV और Monitor Screen Format है. ये 20 Century के time पर Use किया जाता था. इसे 12*9 के रूप में भी जाना जाता है.
16*9-
TV, DVD और Video के लिए इस Screen Format का Use किया जाता है.
21*9-
Movies के लिए use किया जाने वाला Screen Format है. इसे Cinemascope भी कहते है.
Resolution क्या है-
Resolution हमे यह बताता है किसी भी Image/Picture में कितने Pixel है. सीधे शब्दों में कहें तो किसी भी Image में पिक्सेल्स की संख्या को ही Resolution कहते है.
जब आप कोई भी Image Capture करते है तो एक Image में जितने ज्यादा Pixel होंगे उतनी ही ज्यादा Image की Quality अच्छी होगी और जब Pixel ज्यादा होते है तो Image का Resolution भी ज्यादा हो जाता है और अगर Resolution जितना ज्यादा होगा उतना ही Image का Size भी ज्यादा होगा.
Monitor, Digital Image की Quality को मापने के लिए ही Resolution का use होता है.
Computer Monitor में Resolution-
Computer Monitor में Resolution से मतलब है की Computer device कितनी संख्या में screen पर Pixels को अपनी Display में Show करता है. इसे Horizontal और Vertical Pixels की संख्या के आधार पर नापा जाता है.
example के लिए 1600*900 Resolution का मतलब है की Horizontal में 1600 Pixels और Vertical में 900 Pixels है. और अगर इन दोनों को गुणा कर दिया जाए तो Display में 480,000 Pixels है.
कुछ Computer Monitor Resolution-
- 1600*900
- 1920*1080
- 2560*1440
आज हमने सिखा की What is Pixel, Aspect Ratio and Resolution in Hindi? अगर ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको इनमे से किसी से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
इसे भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here