WhatsApp Business क्या है? Difference Between WhatsApp Messenger & WhatsApp Business?

whatsapp-business-kya-hai-benefits-of-whatsapp-business
WhatsApp Business क्या है?





Friends आज मैं आपको बताउंगी की WhatsApp Business क्या है Benefits of WhatsApp Business & Difference between WhatsApp Messenger And WhatsApp Business?

WhatsApp Business Small Business के लिए एक Digital Platform है जहा से Business Owner के सभी Customer Business से One to One Connect हो सकते है और यदि कोई समान खरीदना चाहते है तो उसे WhatsApp से खरीद सकते है. 

WhatsApp Business के द्वारा हम Messages का जल्दी और Automatic जवाब दे सकते है. इसका use वैसे तो WhatsApp Messenger की तरह ही कर सकते है लेकिन इसमें कुछ tools ज्यादा है WhatsApp Messenger से.

Business Owner क्या कर सकते है-

अपने Product and Services का Catalog बना सकते है अपने Business का link दे सकते है. 

Benefits of WhatsApp Business-

WhatsApp Business Small Business को बढावा देता है. इसकी help से काम करना और Customer का आपस में संपर्क काफी easy हो जाता है. WhatsApp Business के द्वारा आप Business के sample भी exchange कर सकते है. Order का आसानी से लेन-देन कर सकते है. ये Business Owner और Customer को आपस में जोड़ता है.

Difference Between WhatsApp and WhatsApp Business-

WhatsApp एक Messaging app है इसमें आप अपने परिवार और Friends के साथ आपस में बातचीत करते है. लेकिन WhatsApp Business आपके Business को बढावा देता है. इसमें आप अपने Customer को Product बेच सकते है. WhatsApp Business आपके और आपके Customer के बीच बातचीत करने और अपने Brand को विकसित करने के लिए बनाया गया है. WhatsApp Business में WhatsApp Messenger से ज्यादा Tools है. ये दोनों app भले ही एक जैसे दिखते है लेकिन हैं दोनों अलग अलग है.

आज हमने सिखा की WhatsApp Business क्या है?अगर ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको WhatsApp Business से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.

इसे भी पड़े-



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here