WhatsApp Wallpaper Feature in Hindi?
WhatsApp Wallpaper Feature in Hindi?
Friends आज मैं आपको WhatsApp के Wallpaper feature के बारे में बताउंगी.(WhatsApp Theme Feature को कैसे use करे?)
WhatsApp ने कुछ time पहले ही Theme को लांच किया है इसके द्वारा आप अलग अलग chat के लिए अलग अलग wallpaper का use कर सकते है. WhatsApp के इस नये Feature का use पहले IOS Version के लिए ही किया गया था लेकिन अब इसे Android के लिए भी लागु कर दिया गया है.
WhatsApp Theme use-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में WhatsApp को Open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको 3 dot में Click करना होगा.
Step 3: फिर आपको Setting में Click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको Chat में Click करना है.
Step 5: अब आपको Wallpaper करके एक option दिखेगा आपको उसमे Click करना है.
Step 6: अब आपको 5 Option Show होंगे.
- No Wallpaper- अगर आप किसी भी Wallpaper का use नही करना चाहते है तो आप No Wallpaper में Click कर ले.
- Gallery- अगर आप अपने Phone की Gallery से किसी भी Pic को Wallpaper बनाना चाहते है तो आप Gallery से Pic choose कर सकते है.
- Solid Colors- इसमें आपको बहुत से Color के Wallpaper Show होंगे. आपको जो पसंद हो आप वो choose कर सकते है.
- Wallpaper Library- इसमें आप Wallpaper के लिए library Download कर सकते है.
- Default- अगर आप Default choose करते है तो जो पहले से ही आपकी Wallpaper है वो ही रहेगा.
आज हमने इसमें सिखा की WhatsApp Theme Feature in Hindi? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको WhatsApp से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here