How to Make Folder/Label in Gmail Android?

How-to-Make-Folder-Label-in-Gmail-Android
How to Make Folder/Label in Gmail Android? 



Friends आज के इस Post में हम आपको Gmail में Folder कैसे create करते है वो सिखायेंगे(How to Make Folder/Label in Gmail Android?)

आपके पास रोज बहुत सारी mails आती होंगी और उन Mails में से आपकी बहुत सारी mails important होती होंगी जिन्हें आप सारी email से हटकर कही रखना चाहते होंगे.इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये कुछ Simple से Steps पुरे करने होंगे जिसके बाद आपकी जो भी Important mails है आप उन mails को अलग से रख सकते है.

Gmail में Folder को Create करने के लिए हम Labels का Use करते है जिस तरह से आप Google Photos में Album और Google Drive में New Folder का Use करते है उसी तरह से Gmail में Folder Create करने के लिए Labels का Use करते है.

 वैसे तो Gmail App में अलग से Labels Create करने के लिए कोई Option नही है पर हम आपको Chrome Browser की Help से Gmail app में Labels/Folder Create करना सिखायेंगे तो चलिए शुरु करते है-

How to Make Folder/Label in Gmail Android-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone में Chrome Browser को Open करना है.

Step 2: उसके बाद आपको 3 Dot में Click करना है.


Step 3: वहा आपको Desktop Site के Option में Click करना है.


Step 4: इसके बाद आपको Gmail.com को browser में Login कर लीजिये.

Step 5: जैसे ही आप Login करेंगे आपको Left Side में More Option पर Click करना है.


Step 6: More Option में Click करने के बाद आपको नीचे की और Scroll करना है.

Step 7: अब आपको Create New Label में Click करना है.
Step 8: अब आपके सामने एक Pop-up आयेगा और आपसे एक Please Enter a New Name लिखने को कहा जायेगा. अब आप उस Label का जो भी Name लिखना चाहते है वो Name लिख दे.   उसके बाद आप अगर उस Label की Parent Label भी बनाना चाहते है तो आप Nest Under Label पर Tick करेंगे उसके बाद आप पहले से कोई Label बनायीं है तो आप उसे भी select कर सकते है.


Step 9: अब आपको Create पर Click करना है.


अब आपकी New Label बन जाएगी.

आज हमने इसमें सिखा How to Make Folder in Gmail Android? अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से Related कोई Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है. 

यह भी पड़े-





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here