How to Check Video Graphic Card?
How to Check Video Graphic Card?
Friends आज मैं आपको बताउंगी की Computer में Video Graphic Card कैसे Check करते है. (How to Check Video Graphic Card?)
अगर आप Computer, Laptop का use करते है तो आपने Graphic Card का नाम जरुर सुना होगा. Graphic Card हमारे Computer का बहुत ही Important Part है. Graphic Card को GPU भी कहा जाता है. अगर आप कभी Computer, Laptop लेने जाते है तो आपने देखा होगा की Graphic Card वाले Laptop या Computer साधारण Computer की Compression में महंगे होते है. वैसे तो Graphic Card हर Computer में होते है लेकिन महंगे वाले में Memory का Difference होता है. तो चलिए शुरु करते है.
Graphic Card क्या होता है-
Graphic Card एक Computer Hardware होता है जो सारे Graphics को Computer में Show करता है. अगर आपके Computer में Graphics Card नही है तो आप आपके Computer में Graphics को नही देख पाएंगे जैसे Image, Video और Animation. Graphic Card का काम Image, Animation इन सभी Video को Render करने का होता है.
Graphic Card को हम GPU भी कहते है इसकी Full-Form Graphics Processing Unit होती है. Graphic Card का Relation Graphics जैसे Image, Video और Game से होता है. इसका मुख्य काम होता है हमारे Computer की Screen पर जो Images, Videos दिख रही है अच्छी तरह से दिखे.
Graphic Card को Video Card, Graphic Adapter, Display Adapter और Video Controller भी कहा जाता है.
Graphic Card क्यों use करते है-
Graphic Card का use हम Computer या लैपटॉप में High quality Image, Video और Games के लिए करते है इनके साथ साथ इसका use हम Video की Editing के लिए भी करते है. अगर आपके Computer या Laptop में Graphic Card नही है या low quality का है तो आपके Computer में Graphics Process होने में बहुत ज्यादा time लगेगा. Graphic Card की Help से हम High quality Videos को हम easily Edit कर पते है.
How to Check Video Graphic Card-
इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps को follow करना होगा.
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Computer में "Window + R" को दबाना है.
Step 2: अब आपके सामने run command Open हो जाएगी.
Step 3: अब आपको इसमें dxdiag type करना है और उसके बाद Ok में Click करना है.
Step 4: अब आपके सामने DirectX Diagnostic tool Open हो जायेगा जिसमे आपको Display में Click करना है.
Step 5: अब आपको Display से related सारी Information Device Section में मिल जायेंगी
आज हमने सिखा की How to Check Video Graphic Card? अगर ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको इस Post से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
इसे भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here