Google Chrome के 5 नये कमाल के Update features 2020
Google Chrome के 5 नये कमाल के Update features 2020
Friends आज की इस post में हम आपको Google Chrome के 5 नये features के बारे में
बताएँगे "Google Chrome के 5 नये कमाल के Update features 2020"?
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में Technology से
related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप
Google photos से photo को Google Drive में move करना चाहती है तो आप इस post
को पड़ सकती है- How to Move google Photos to Google Drive Easily in Hindi? और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की What is the Difference Between Google Drive And Google Photos?
Google ने Chrome Browser में features Update किये है इन features के update
को Chrome browser में 2020 के नये Update features कहा जा सकता है. Google ने
Corona virus के कारण Chrome 82 को cancel कर दिया था. इसी वजह से Google ने
Chrome 83 को new update feature के साथ लांच किया है.
आज की इस post में हम आपको Google के chrome browser के 5 new update features
के बारे में बताने वाले है. अगर आप भी chrome के new features के बारे में
जानना चाहते है तो इस post को अंत तक जरुर देखियेगा तो चलिये शुरु करते हैं.
5 New features of Google Chrome browser-
1) Tab Groups-
Tab Group की help से आप किसी भी site का एक group बना सकते है जैसे Social
Media site के अन्दर आप Facebook, Instagram और twitter को एक group में add
कर सकते है. इसमें आप color भी कर सकते है ओए आप उस Group को जो भी name देना
चाहे वो name दे सकते है.
जैसे की आप देख सकते है की आपको नीचे GIF की help से tab group के बारे में
बताया गया है.
2) Extension Button-
Extension में आप अपने मान चाहे tool को pin कर सकते है. नीचे हमने GIF की help
से आपको Extension के बारे में बताया है.
3) Incognito Mode Block Third Party Cookies-
इसमें आप Incognito mode में जाकर third party cookies को block कर सकते है.
नीचे आप GIF की help से अपने chrome browser में भी incognito mode में third
party cookies को block कर सकते है.
4) Chrome Setting Safety Check-
इसमें आप Chrome की Setting में जाकर Safety को check कर सकते है. नीचे दिए गये
GIF की help से आप chrome की setting में जाकर safety को check कर सकते है.
5) Enhanced Protection-
इसमें आप chrome browser की Setting में जाकर Enhanced Protection को on करके
ब्राउज़िंग को safe कर सकते है. जैसे की आप नीचे GIF की help से देख सकते है.
आशा करती हु आपको आज की post अच्छी लगी होगी और आपके समझ में आयी होगी अगर आप
Google Chrome Browser से related कुछ भी जानना चाहते है तो आप हमे comment box
में बता सकते है.
आप Chrome Browser से related इन post को भी पड़ सकते है-
How to Remove/Delete Save Passwords From Google Chrome in Hindi?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here