How to Attach a File in Gmail on Android?

How to Attach a File in Gmail on Android?
How to Attach a File in Gmail on Android?




Friends आज हम आपको बतायेंगे की अगर आप Gmail से किसी को भी Document Send करना चाहते हो तो कैसे कर सकते हो(How to Attach a File in Gmail on Android)

वैसे तो आप लोगो में से कितने लोग जानते ही होंगे की आजकल Gmail account बनाना कितना जरुरी हो गया है. जब आप नया Android phone लेते है तो बिना Gmail के आप उस phone का Use भी नही कर सकते है. Gmail की help से आप बहुत से काम कर सकते है जैसे आपके कोई document है क्योकि अगर document बार बार रखने पर तो उसके खोने का डर रहता है लेकिन आप Gmail की help से डॉक्यूमेंट को store करके रख सकते है तो आज हम आपको यही बतायेंगे की अगर आप अपने document किसी को send करना चाहते है और आपको नही आता है तो आप कैसे कर सकते है.

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप अपनी recovery Email को PC में change करना चाहते है तो कैसे कर सकते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to Change Recovery Email Address in Gmail app और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की अगर आप अपनी Gmail की recovery Emailनही जानते है की क्या है और आप उसे find कर रहे है तो कैसे कर सकते है- How to Know My Recovery Email in Gmail app?

Gmail क्या है-

Gmail की Full-Form Google Mail है. Google के वैसे तो बहुत सारे Product है उन्ही में से Gmail भी एक Google का ही Product है. Gmail के द्वारा आप एक जगह से बठे बठे ही दूसरी जगह Message Send कर सकते है. Gmail में Account होना आजकल जरुरी हो गया है खासकर Android, IOS User के लिए. अगर Android, IOS User का Gmail Account नही है तो आप Play store में Login नही हो सकते है. Gmail के द्वारा आप Photo, Document, File Attach करके भी भेज सकते है.

How to Send document in Gmail-

Step 1: सबसे पहले आपको अपनी Gmail app को Open करना है.

Step 2: इसके बाद आपको Compose में click करना है.
gmail me document kaise bheje

Step 3: इसके बाद आपको Attach के icon में click करना है.
gmail me photo kaise bheje

Step 4: फिर आपको Attach File में click करना है.
gmail se resume kaise bheje

Step 5: अब आप जिस भी Document को send करना चाहते है उसे select कर ले इसके बाद आप जिस को ये document send करना चाहते है To के option में उसकी mail enter कर दे. इसके बाद Send के Option में Click कर ले. अब आपकी Document Send हो जायेगा.
attach file in gmail mobile version

आशा करती हु की आज की Post How to Attach a File in Gmail on Android आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Gmail से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इसके अलावा अगर आप चाहे तो Gmail से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here