How to Change Date of Birth in Gmail App?
How to Change Date of Birth in Gmail App?
Friends आज हम आपको Gmail में कैसे Date of birth कैसे change करते है ये बतायेंगे(How to Change Date of Birth in Gmail App)
Gmail में Date of Birth Change करने से पहले हम आपको Gmail के बारे में बता देते है. जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप Gmail के mail को Archive करना चाहते है तो कैसे कर सकते है What is Archive in Gmail? और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की अगर आप Gmail में अपना number change करना चाहते है तो कैसे कर सकते है How to Change Number in Gmail.
Gmail क्या है-
Gmail की Full-Form Google Mail है. Google के वैसे तो बहुत सारे Product है उन्ही में से Gmail भी एक Google का ही Product है. Gmail के द्वारा आप एक जगह से बठे बठे ही दूसरी जगह Message Send कर सकते है. Gmail में Account होना आजकल जरुरी हो गया है खासकर Android, IOS User के लिए. अगर Android, IOS User का Gmail Account नही है तो आप Play store में Login नही हो सकते है. Gmail के द्वारा आप Photo, Document, File Attach करके भी भेज सकते है.
How do I Change my date of birth in Gmail-
नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप अपने Gmail में Date of birth को easily change कर सकते है बिना किसी भी परेशानी के इसीलिए नीचे दिए गये Steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
Step 1: सबसे पहले आपको Gmail App को Open करना है.
Step 2: अब आपको आपकी Profile Picture दिखेगी आपको उसमे Click करना है.
Step 3: फिर आपको Manage Your Google Account में click करना है.
Step 4: अब आपको Personal Info में click करना है.
Step 5: इसके बाद आपको आपकी Date of Birth Show हो जाएगी अब आप उसे change कर सकते है.
आज हमने इसमें ये सिखा की How to Change Date of Birth in Gmail App? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Gmail से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो Gmail से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here