How to Change Phone Number in any Bank Account?
How to Change Phone Number in any Bank Account?
Friends आज हम आपको बतायेंगे की अगर आप किसी भी Bank में अपना Mobile Number change करना चाहते है तो कैसे कर सकते है(How to Change Phone Number in any Bank Account)
कोई भी व्यक्ति अपने Bank account में अपना number इसीलिए link करता है ताकि वो अपने Bank से related किसी भी काम को easily कर सके. लेकिन कभी कभी आपका mobile number Update नही हो पाने के कारण बैंक से आपको message नही आ पते है जिसके कारण आपका काम अधुरा रह जाता है. इसी कारण आपको अपने Bank के number को change करना पड़ता है. आज के इस post में हम आपको यही बतायेंगे की आप किसी भी Bank में अपना mobile number change कर सकते है.
इन method के द्वारा आप BOB, SBI, Axis Bank, Canada Bank, Punjab National bank और ऐसे बहुत से बैंको में अपना mobile number change कर सकते है.
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप SBI account को अपने आधार card से link करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to link Aadhar Card to SBI Bank account और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की अगर आप SBI Bank से किसी भी बैंक को money transfer कैसे कर सकते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to Send Money from SBI to Other Bank Account ?
जैसे की हमने आपको बता ही दिया है की आज के इस Post में हम आपको बतायेंगे की आप किसी भी बैंक में mobile number कैसे change कर सकते है अगर आप जानना चाहते है तो इस post को last तक पढ़ें.
अगर आप जानना चाहते है की SBI में Number कैसे Change करते है तो आप इस Post को पड़ सकते है- How to Change Phone Number in SBI Bank Account?
किसी भी Bank में आप Mobile number को 3 तरीके से Change कर सकते है-
Method 1- Bank के Branch में जाकर Mobile Number Change करना.
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Bank में जाना है और वहा जाकर आपको Mobile number change करने के लिए एक form ले लेना है और उसके बाद आपको उस form को fill करके submit कर देना है. जब आप अपना form fill करके submit कर देते है उसके 2-3 दिन के बाद आपका Phone Number change हो जाता है.
Method 2- ATM के द्वारा Mobile number change करना.
Step 1: इसके लिए आपके पास या तो Debit या फिर Credit card होना चाहिए फिर आपको अपने ही Bank के ATM में जाना है जैसे की अगर आप Bank of Baroda(BOB) में Number change करना चाहते है तो आपको Bank of Baroda(BOB) के ATM में ही जाना है या अगर आप SBI में Number change करना चाहते है तो आपको SBI(State bank of India) के ATM में ही जाना है.
Step 2: अब आपको अपना ATM कार्ड को Swipe करना है.
Step 3: Registration के ऊपर click करना है.
Step 4: अब आपको अपना 4 digit वाला Pin enter करना है.
Step 5: इसके बाद आपको 2 option दिए जायेंगे जिसमे से आपको New registration में click करना है.
Step 6: इसके बाद फिर आपको Change mobile number को select करना है.
Step 7: अब आपको अपना पुराना number enter करना है और फिर correct पर click कर दे.
Step 8: फिर आपको अपना नया Number enter करना है और फिर correct पर click कर दे.
Step 9: इसके बाद आपसे कुछ time के लिए wait करने को कहा जायेगा.
Step 10: फिर आपको पुराने number पर एक OTP आयेगा जिसे आपको अपने नये number से Screen पर दिए गये number पर Send करना है.
Method 3- Mobile Banking और Net Banking के द्वारा mobile number change करना.
अब हर व्यक्ति चाहता है की हर काम हमारा घर के अन्दर ही हो जाए तो इस चीज़ को देखते हुए बैंको ने Mobile Banking और Net Banking में ही एक Option available कर दिया है जिसके द्वारा ही आप अपने mobile number को easily change कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले Net Banking या Mobile Banking में login होना है और इसके बाद वहा एक Option दिया जाता है Mobile Number Update का. उसमे जाकर आप अपने mobile number को easily change कर सकते है.
आप इन 3 Method में से किसी भी method के द्वारा अपना Mobile Number change कर सकते है.
आशा करती हु की आज की Post How to Change Phone Number in Bank Account आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Bank से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो Bank से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here