How to Change Registered Mobile number in Airtel Dth?
How to Change Registered Mobile number in Airtel Dth?
Friends आज हम आपको बतायेंगे की अगर आप Airtel dth में registered mobile number को change करना चाहते है तो कैसे कर सकते है.
आप में से बहुत सारे लोग Airtel dth use करते होंगे और अगर आप भी Airtel dth use करते है तो आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Airtel dth में registered mobile number को change कर सकते है. आप में से बहुत से लोगो के पास आपका पुराना वाला number कही खो गया है तो आप उसका use नही कर प् रहे है तो इस post में आप बिना पुराने number की द्वारा भी आप अपने नये number को update कर सकते है बहुत ही easy तरीके से.
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इस Website में हम आपको Technology से related बहुत कुछ बताते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप SBI account को अपने आधार card से link करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to link Aadhar Card to SBI Bank account और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की अगर आप SBI Bank से किसी भी बैंक को money transfer कैसे कर सकते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to Send Money from SBI to Other Bank Account ?
Change Registered Mobile number in Airtel Dth-
नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप अपने Airtel dth में registered mobile number को आसानी से change कर सकते है बिना किसी भी परेशानी के इसीलिए नीचे दिए गये Steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone में एक browser जिसे आप use करते है उसे open कर लीजिये.
Step 2: इसके बाद आपको search box में airtel dth mobile number change search करना है या आप इस link में भी click कर सकते है- Airtel.in
Step 3: इसके बाद आपको नीचे को scroll करना है और फिर आपको अपनी Customer Id को Enter करनी है.
Step 4: अब आपके सामने जो आपने Customer id डाली है वो दिखने लग जाएगी और आपको आपका पुराना number भी show हो जायेगा.
Step 5: अब आपको नीचे की और scroll करना है फिर अगर आप अपने airtel account में login करके number change करना चाहते है तो आप Log in to Airtel account में click करे वरना आप Change your registered mobile number में tick रहने दे.
Step 6: अब आप जो नया mobile number add करना चाहते है उसे enter कर दे फिर आपको दुबारा इसी number को fill करना है इसके बाद आपको change number में click कर देना है.
Step 7: इसके बाद आपको verify करने को कहा ज्कायेगा की ये आप ही है या नही इसके लिए आपको कुछ blank को fill करना होगा और फिर आपको change number में click कर देना है.
इसके बाद आपका Mobile number easily change हो जायेगा.
आशा करती हु आज की Post How to Change Registered Mobile number in Airtel Dth आपको समझ में आयी होगी. अगर आपको Airtel dth से related कोई Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है.
आप Gmail से related इन Post को भी जरुर पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here