How to Change Sim Network Setting?
How to Change Sim Network Setting?
Friends आज हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने सिम नेटवर्क को change करना चाहते है तो कैसे कर सकते है(How to Change Sim Network Setting)
4G Sim होने के बाद भी ज्यादातर mobile users Internet Speed कम होने की वजह से परेशान हो रहे है. घर के बाहर जाते है अच्छी Speed आने लगती है और घर के अन्दर पुरे नेटवर्क होने के बाद भी 2g नेटवर्क से भी कम की Speed आती है. अगर आपके phone में भी यही problem है तो आज की इस post में हम आपको नेटवर्क setting को change करना बतायेंगे.
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इस Website में हम आपको Technology से related बहुत कुछ बताते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की What is Sim Card and How Does it work और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की How do i Know Under Whose Name My Sim card is registered?
How to Change Sim Network Setting-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में Setting option को Open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको Sim card & Mobile Network में click करना है इसके बाद आपके phone में जितनी सिम है वो show हो जाएगी.
Step 3: उसमे से आप किसी भी एक सिम को select कर ले जिसकी भी आप नेटवर्क setting change करना चाहते है.
Step 4: इसके बाद आपको Preferred Network Type में click करना है.
Step 5: इसके बाद आप जो भी नेटवर्क choose करना चाहते है वो select कर सकते है.
Restart Phone-
अगर आपका 1st method से नेटवर्क नही आये तो इसके बाद आप अपने phone को restart करके देख सकते है.बहुत बार हमारे phone में कुछ normal वजह से भी नेटवर्क problem होती है तो इसके लिए आप अपने phone को restart कर सकते है.
आशा करती हु आज की Post How to Change Sim Network Setting? आपको समझ में आयी होगी. अगर आपको Airtel dth से related कोई Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है.
आप Gmail से related इन Post को भी जरुर पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here