How to Check Jio Balance?
How to Check Jio Balance?
Friends आज हम आपको बतायेंगे की अगर आप Jio Sim का Balance Check करना चाहते है तो आप कैसे कर सकते है(How to Check Jio Balance)
आप लोग जानते ही होंगे की आजकल सबसे ज्यादा use Jio Sim का ही किया जा रहा है क्योकि दूसरी Company के मुकाबले Jio Company के Plans थोड़े सस्ते है. अब अगर आप logo के बाद जिओ का Sim है तो आप लोग इस Post को जरुर पढ़ें क्योकि आज के इस Post में हम आपको Jio Sim में बिना Jio app के आप कैसे बैलेंस Check कर सकते है ये बतायेंगे.
Jio Sim को user के इस्तमाल लिए 5 सितम्बर 2016 में लांच किया गया था. Jio को शुरु में एक domestic mobile phone कंपनी maker Intex के साथ मिलकर काम किया. Jio Company के मालिक मुकेश अम्बानी है. Jio का full- form Joint Implementation Opportunities है. Jio भारत को छोड़कर 9 और देशो में काम करता है जिसमे US, UK, China और Singapore प्रमुख है.
Jio अपने सभी Subscribers को HD quality Voice प्रदान करने वाला है जिससे उनको Instance call Connect Capability का feature प्रदान किया जायेगा.
आप सभी जानते ही है की हमने आपको इससे पहले बताया है की How to Check How many Jio Sim are activated on My Aadhar Card or और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की How to Deactivate & Activate Jio Sim Card Online Step by Step in Hindi?
नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप अपने PDF File को आसानी से Edit कर सकते है बिना किसी भी परेशानी के इसीलिए नीचे दिए गये Steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
How to Check Jio Balance-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में Dialer को Open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको उसमे 1299 number पर Call करनी है.
Step 3: जैसे ही आप इस Number पर Call करेंगे उसके 2 Second बाद आपकी Call कट हो जाएगी और आपके Jio के number पर एक message आयेगा जिसमे आपको आपके Jio Number से related सारी information मिल जाएगी जैसे की आपके Phone में बैलेंस कितना है, आपका Net कितना बचा है और कब तक का आपका Plan है ये सारी information मिल जाएगी.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो Sim से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here