How to Delete About Information in Facebook Android?
How to Delete About Information in Facebook Android?
Friends आज के इस Post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप Facebook से about info को delete करना चाहते है तो कैसे कर सकते (How to Delete About Information in Facebook Android)
यदि आप Facebook का Use करते है तो आपने उसमे about Section को जरुर fill किया होगा जिसमे आप अपने से related कुछ info fill करते है जैसे कि आपने कहा से Study की है और आप Present में क्या कर रहे है, आप Hometown कहा है इत्यादि. आप लोग ये तो जानते ही होंगे की Facebook सबसे ज्यादा use किया जाने वाला Social networking Site है.
Facebook सबसे ज्यादा Popular Social Media Platform है वैसे तो आजकल Facebook में बहुत सारी Security लागु हो चुकी है आप अपनी Profile Pic को भी Lock कर सकते है और अपनी Birthday डेट भी Hide कर सकते है लेकिन आज हम आपको Facebook में about info को Android phone में कैसे delete करते है ये बताउंगी.
सबसे पहले में आपको ये बताउंगी की अगर आप एंड्राइड से अपनी about info को delete करना चाहते है तो phone में आपकी about info delete तो नही हो सकती लेकिन आप इसे Only में कर सकते है जिससे आपकी detail किसी को भी Show नही होगी.
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में Facebook से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की Facebook में about info को pc के द्वारा कैसे delete करे और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की Facebook में अगर आपका Number add है तो आप उसे कैसे remove कर सकते है.
नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप अपने Facebook account में about Information को delete कर सकते है बिना किसी भी परेशानी के इसीलिए नीचे दिए गये Steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
Step 1: सबसे पहले आप अपने Facebook.com को Open कर लीजिये.
Step 2: इसके बाद आपको अपनी Profile में click करना है.
Step 3: अब आपको Edit Public Details में click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको Details के सामने Edit option में click करना है.
Step 5: अब आप जिसे भी hide करना चाहते है उसके सामने पेंसिल का icon बना है आपको उसमे click करना है.
Step 6: अब आपको नीचे की और एक dropdown दिखेगा उसमे आपको click करना है.
Step 7: अब आप Only me में click कर लीजिये.
इसी तरह आप About section में fill की गयी information को एक एक करके delete कर सकते है.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो Facebook से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here