How to Edit PDF File in Google Drive in PC?

How to Edit PDF File in Google Drive in PC?
How to Edit PDF File in Google Drive in PC?



Friends आज हम आपको ये बतायेंगे की अगर आपकी PDF file बनी हुई है और आप उसे Edit करना चाहते है तो कैसे कर सकते है(How to Edit PDF File in Mobile)

PDF file क्या है-

PDF की Full-Form Portable Data file होती है PDF file को Adobe Company ने  introduce किया था. अगर आप Student है या किसी भी Company में Employ है तो आपने PDF file का use तो बहुत किया होगा. सबसे ज्यादा use adobe PDF का किया जाता है क्योकि इस pdf का use आप किसी भी Device में easily कर सकते हो और साथ में इसे आसानी से Print भी कर सकते हो.

PDF file एक non-editable file होती है यानि की इसमें अपने आप कोई भी बदलाव नही होते है. PDF File का use  अब हर Computer, Laptop और mobile में किया जाने लगा है. PDF file में image, text होती है जिसे आप आसानी से Zoom in और Zoom Out कर सकते है.

PDF History-

PDF को Adobe Company ने 1993 में इसे लांच किया था. आज PDF का use कोई भी कर सकता है. PDF को ISO (International Organization for Standard) इसे maintain करता है. अब इसे IOS पूरी दुनिया में चलाता है.

How to Edit pdf file in Google Docs-

Step 1: सबसे पहले आप जिस भी PDF File को Edit करना चाहते है उसे Google Drive में save कर दे.

Step 2:  इसके बाद आपको Google Drive को Open करना है.

Step 3: अब आपने जो file Save की थी उसमे आपको right click करना है इसके बाद आपको Open with में click करना है और फिर आपको Google docs में click करना है.
how to edit pdf file

अब आप जहा भी changes करना चाहते है वहा पर click करे उसके बाद आप जो भी changes करना चाहते है कर ले.

इसके अलावा अगर आप चाहे तो WhatsApp से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-


No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here