How to Remove Any Bank Account From Phone pay?

How to Remove Any Bank Account From Phone pay?
How to Remove Any Bank Account From Phone pay?





Friends  आज की इस Post में हम आपको ये बतायेंगे की अगर आप Phone Pay से अपने बैंक account को remove करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"How to Remove Any Bank Account From Phone pay"?

इससे पहले की हम आपको ये बताये की  Phone Pay से बैंक account को remove कैसे करते है उससे पहले हम आपको Phone Pay के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते है.

आप लोग जानते ही होंगे की आजकल हर कोई Digital Payment ही कर रहा है जिसके लिए Play Store में कितने सारे apps available है. आज की इस post में हम आपको Phone pay app के बारे में बतायेंगे की अगर आप Phone pay से अपने Bank account को remove करना चाहते है तो कैसे कर सकते है.

Phone Pay क्या है-

Phone Pay एक Money Transfer app है जिसकी help से आप किसी को भी Money transfer कर सकते है. Phone pay Digital Payment के लिए बहुत ज्यादा पोपुलर app है. phone pay को Yes बैंक के द्वारा संचालित किया जाता है. ये UPI पर आधारित app है जो आपको phone number या Virtual Private Network(VPN) का use करके money को एक बैंक से दुसरे बैंक में transfer करता है. Phone pay के द्वारा money को transfer करना बहुत ही easy होता है. इसमें आप अपने Bank account को link कर सकते है, fund को transfer कर सकते है. 

Phone pay को आप Mobile Wallet भी बोल सकते है क्योकि इस app की help से आप mobile रिचार्ज, गैस bill, बिजली बिल, online shopping ऐसे बहुत से कम कर सकते है. Phone Pay आपको पूरी Security देता है क्योकि ये NPCI(National Payment Corporation of India) द्वारा संचालित की जाती है. 

Phone Pay सबसे ज्यादा इसीलिए use किया जाता है क्योकि आप इसका help से आप अलग अलग बैंक account से भी money transfer कर सकते है.

अगर आप जानना चाहते है की UPI क्या है और इससे Payment कैसे करे इसके लिए आप इस post को पड़ सकते है- UPI से Payment कैसे करे?

How to Remove Any Bank Account From Phone pay-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone pay app को open करना है.

Step 2: इसके बाद आपको नीचे बहुत से Option मिलेंगे जिसमे से आपको My Money के Option में Click करना है.

Step 3: अब आपको Payments वाले Option में देखना है जिसमे आपको बहुत से Option मिलेंगे आपको बैंक account में click करना है.

Step 4: जैसे ही आप बैंक account में click करेंगे आपके phone pay account में जो भी बैंक account link है वो सब आपको show हो जायेंगे.

Step 5: अब आप जिस भी बैंक account को unlink करना चाहते है उसके सामने delete के button में click करे.

Step 6: उसके बाद आपको Unlink bank account में click करना है. 

आशा करती हु की आज की Post How to Remove Any Bank Account From Phone pay? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Paytm से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप इन Posts को भी आप पड़ सकते है-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here