How to Remove/Delete Files From Google Drive?
How to Remove/Delete Files From Google Drive?
Friends आज हम आपको बतायेंगे की अगर आप Google Drive में files को delete करना चाहते है तो कैसे कर सकते है.(How to Remove/Delete Files From Google Drive)
Google Drive में Password को delete करने से पहले हम आपको थोडा Google drive के बारे में बता देते है की Google drive क्या है. तो फिर आप इस post को last तक जरुर पड़े. आप सभी जानते ही होंगे की हमने आपको इससे पहले बताया था की Google drive की सारी files को एक साथ कैसे download करे और साथ ही साथ Google drive में folder कैसे बनाये ये भी सिखाया था.
Google Drive क्या है-
जैसे की आपके Computer में Drive होती है C, D, E. जिसमे आप लोग अपना data store करके रखते है ठीक उसी तरह Google आपको 15 GB Storage free देता है जिसमे आप अपना data store करके रख सकते है. इस 15 GB का use आप केवल Google Drive के लिए ही नही बल्कि google related सारे apps के लिए कर सकते है.
इसके अलावा आप उस Drive को कही पर भी और कैसे भी access कर सकते है. फिर चाहे आप इसके लिए अपने Computer, Laptop और phone किसी का भी use कर सकते है. इसके लिए आपके पास internet होना जरुरी है.
नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप अपने Google Drive से files को आसानी से delete कर सकते है बिना किसी भी परेशानी के इसीलिए नीचे दिए गये Steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
Step 1: सबसे पहले आपको Google Drive को Open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको bottom में files में click करना है.
Step 3: अब आप जो भी file delete करना चाहते है उसमे 3 dot पर click करे.
Step 4: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करने पर remove का option मिलेगा आपको उसमे click करना है.
इसी तरह आपकी file delete/remove हो जाएगी.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो WhatsApp से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here