How to Remove/ Add meet Option in Gmail App?
How to Remove/ Add meet Option in Gmail App?
Friends आज हम आपको बतायेंगे की अगर आप Gmail से Google Meet app को remove करना
चाहते है तो कैसे कर सकते है(How to Remove/ Add meet Option in Gmail App?)
इससे पहले की में आपको ये बताऊ की Gmail से Google meet को कैसे remove करते है
में पहले थोडा आपको Google Meet के बारे में बता देती हु.
Google meet क्या है-
Google Meet एक Video Conferencing Calling Platform है.आमतोर पर इसका
use Professional Work के लिए किया गया है.Google हमारी सुविधा के लिए कोई न कोई
सर्विस या कोई न कोई Product Launch करते रहता है. इस बार Google ने Google Meet
App Launch किया है. Google Meet के द्वारा आप Video Conferencing, Video Call कर
सकते है. Google Meet App पर आप एक साथ 200 से भी ज्यादा लोगो के साथ Video
Meeting कर सकते है. इस Feature को उसे करने के लिए सभी लोग Google Meet app का
Use कर रहे है तो चलिए शुरु करते है- How to Change Google Meet Name.
Google Meet App को आप अपने Gmail से भी use कर सकते है. Google Meet App को आप Windows, IOS, Smartphone किसी पर भी use कर सकते है.
Disable Google Meet in Gmail App-
नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप अपने Gmail app से Google meet को easily
remove कर सकते है बिना किसी भी परेशानी के इसीलिए नीचे दिए गये Steps को
ध्यानपूर्वक पढ़ें-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone में
Gmail app
को Open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको 3 dot में click करना है.
Step 3: इसके बाद आपको नीचे की और Scroll करना है और फिर Setting के Option में
Click करना है.
Step 4: फिर आपको जिस account में से Google meet app को Disable करना चाहते है
उसे account को Select कर ले.
Step 5: अब आपको Meet name से एक Option दिखेगा जिसमे आपको Show the Meet tab for
video calling के Option को Off कर देना है.
अब आपके Gmail से Meet का Option delete हो जायेगा.
आशा करती हु आज की Post How to Remove/ Add meet Option in Gmail App? आपको समझ में आयी होगी.
अगर आपको Gmail से related कोई Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है.
आप Gmail से related इन Post को भी जरुर पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here