How to Remove Password in Window 10?
How to Remove Password in Window 10?
Friends आज हम आपको बतायेंगे की अगर आपने अपने computer की Window 10 में Password लगाया है तो आप उसे कैसे Remove कर सकते है.(How to Remove Password in Window 10)
Window 10 में password को remove करने से पहले हम आपको थोडा Window के बारे में बता देते है Window क्या है, GUI Based Operating System क्या है.
Window एक System Software होता है. Window को Microsoft द्वारा Develop किया गया था. पहले लोग DOS(Disk Operating System) का Use करते थे. अब हर कोई Microsoft Windows का ही Use करता है. क्योकि DOS में हर काम Command देकर ही किया जाता था जैसे हमे अगर Admin Folder में है तो हमे cd.. करके बाहर के Folder में आना पड़ता था.
Microsoft आजकल सबसे ज्यादा Popular, friendly और सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला Software बन चुका है. Microsoft GUI (Graphical User Interface) based Operating System है. GUI based मतलब की अब हमे पहले की तरह हर बार Command का use नही करना पड़ता है अब हमे जिस भी folder को Open करना है हम उस Folder में जाकर सीधे उस Folder को Open कर सकते है. GUI (Graphical User Interface) में हम बहुत सारे task को एक साथ Perform कर सकते है.
GUI Based Operating System-
PC- DOS, UNIX, LINUX, Windows
Mobile - Android, IOS, Windows
नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप अपने window 10 के password को आसानी से remove कर सकते है बिना किसी भी परेशानी के इसीलिए नीचे दिए गये Steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Computer की Setting को Open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको Accounts में click करना है.
Step 3: अब आपको Sign in में click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको Password करके एक Option Show होगा जिसमे आपको Change में Click कर्नाक है.
Step 5: अब आपके सामने एक Pop up खुलेगा और उसमे आपको अपनी Window का Current Password Enter करना है फिर आपको Next में click कर देना है.
Step 6: जैसे ही आप इसमें Click करेंगे आपको 3 Option मिलेंगे New Password, Re-enter Password और Password hint. इसमें से आपको New Password और Re-enter Password को blank छोड़ देना है. और Password hint में आपको no password fill कर देना है और फिर आपको Next में Click कर देना है.
Step 7: इसके बाद आपको Finish में click कर देना है.
अब आप अपने Computer को Shutdown या Restart करके देख सकते है की आप जब भी अपने Computer को open करेंगे आपको कोई भी Password enter करने की जरुरत नही होगी.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो Window से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here