How to add Music on Instagram Story Video?
How to add Music on Instagram Story Video?
Fiends आज के इस Post में हम आपको Instagram Story Video में music कैसे add करते है ये बतायेंगे. (How to add Music on Instagram Story Video)
Instagram की Video Story में Music add करने से पहले हम आपको Instagram के बारे में कुछ बता देते है जैसे की Instagram क्या है.
Instagram क्या है?
Instagram Kevin Systrom और Mike krigger द्वारा बनाया गया था. इसे October 2010 में IOS Mobile Operating System के लिए निशुल्क चालू किया गया था जैसे ही ये Application चालू हुई इसने इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली कि इसने 2 महीने में ही 10 lakh follower बना लिए थे और 1 साल के अन्दर इसके 10 मिलियन follower हो गये थे.
Instagram एक Mobile Based Photo & Video Sharing Social Networking Service है. आजकल हर कोई Instagram App का use करता ही है. Instagram में हम लोग सिर्फ Watch Videos को ही नही देख सकते है इसका अभी Option नही है लेकिन अगर कोई Video आपको अच्छी लगी हो और आपने उस Video को like किया हो तो वो Video आपको Show हो जाएगी. यहाँ पर आपने जो जो Post like की है सब show होंगी.
Instagram में Follower और Following 2 Option होते है.
Follower मतलब जिसने आपको Follow किया है.
और Following मतलब जिसको आपने follow किया है अगर आप किसी को Following करते है तो वो जब भी अपने Post में कोई Video, Images या कोई भी Story share करेगा वो सब आपको Show होंगी.
Instagram के Account को आप Private या Public दोनों में से कुछ भी कर सकते है अगर आप Private करते है तो जब आपको कोई इन्सान follow की request भेजेगा और आप उसकी request को accept कर लेंगे तभी उस इन्सान को आपकी post show होगी और अगर किसी का Account Public है तो आपके follow करते ही आपको उसकी post दिखना शुरु हो जाएँगी.
पहले Instagram केवल IOS Users के लिए ही था लेकिन अब इसका use एंड्राइड Users के लिए भी शुरु हो गया है.
Instagram का Use Computer में भी किया जा सकता है लेकिन आप इसमें Photo या Video को एंड्राइड phone की तरह easily upload नही कर सकते है और अगर आप जानना चाहता है की आप Computer से Post कैसे share कर सकते है तो इसके लिए आप इस link में click कर सकते है- How to Post Instagram from Computer?
How to add your own music to Instagram story-
Step 1: सबसे पहले आपको Instagram app को Open करना होगा.
Step 2: इसके बाद आपको Your Story करके के Option मिलेगा उसमे आपको Click करना है.
Step 3: फिर आप Video create कर ले.
Step 4: अब आपको नीचे से ऊपर की और Swipe करना है और फिर Music करके एक option दिखेगा आपको उसमे click करना है.
Step 5: अगर आपको Music option नही show हो रहा है तो आप Search bar में music search भी कर सकते है.
Step 6: अब आपको For You और Browser 2 option दिखेंगे और उसके नीचे आपको बहुत से song भी दिखेंगे जो आजकल trend में है अगर आप उन्ही में से कोई song select करना चाहते है तो उसमे Click कर ले.
Step 7: अगर आप अपनी पसंद का कोई Song लगाना चाहते है तो आप Search Music में जो song लगाना चाहते है वो Search कर ले और उसके बाद आप उस song को select कर ले.
Step 8: अगर आप font change करना चाहते है तो आप इनमे से किसी को भी select कर सकते है फिरआपको Done में Click कर लेना है.
आज हमने सिखा की How to add music on Instagram story? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको Instagram से Related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here