How to add Phone Number in Google Account?

How to add Phone Number in Google Account?
How to add Phone Number in Gmail Account?





Friends आज हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने phone Number को  Google account में add करना चाहते है तो कैसे कर सकते है(How to add Phone Number in Google Account)

आप लोग ने देखा होगा की जब भी आपका Phone खराब हो जाता है या आपकी Sim खो जाती है जिसमे आपके सारे Contacts Save होते है तो ऐसे में आपके लिए ये बहुत ही बड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन आज की इस post में हम आपको इसी Problem से बचने का एक तरीका लाये है जिसमे आपका अगर phone खराब हो जाए या सिम खो जाए तब भी आपके Contacts save रह सकते है. इसके लिए आपको अपने Contacts को Google Account में Save करना होगा. 

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इस Website में हम आपको Technology से related बहुत कुछ बताते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप Gmail app से Google meet को delete करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है-  How to Remove/Disable Google meet in Gmail app? और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की अगर आप Gmail में कोई file attach करना चाहते है तो कैसे कर सकते है तो आप इस post को पड़ सकते है-  How to Attach a File in Gmail App?

अगर आप जानना चाहते है की अपने Contacts को Gmail में कैसे add करे phone से तो इसके लिए आप इस post को पड़ सकते है- How to add Contacts in Gmail from Phone

How to Add Mobile Number in Gmail account-

नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप अपने Google account में Mobile number को आसानी से add कर सकते है बिना किसी भी परेशानी के इसीलिए नीचे दिए गये Steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

Step 1: सबसे पहले आप अपनी Gmail को Open कर लीजिये.

Step 2: इसके बाद आपको right side में Contact का Icon दिखेगा आपको उस पर Click करना है.

Step 3: अब आपको Get Started में Click करना है.

Step 4: इसके बाद आपको Create Contact में Click करना है या आप इस link में भी click कर सकते है- Contacts

Step 5: फिर आपसे Information fill करने को कहा जायेगा उसके बाद आपको Save में click कर देना है.

आशा करती हु आज की Post How to add Phone Number in Google Account? आपको समझ में आयी होगी. अगर आपको Airtel dth से related कोई Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है.

आप Google से related इन Post को भी जरुर पड़े-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here