India VS Australia T20 2020 | T 20 me India ने हराया Australia को

India VS Australia T20 2020 | T 20 me India ने हराया Australia को
India VS Australia T20 2020 | T 20 me India ने हराया Australia को



जैसे की आप लोग जानते ही होंगे की आजकल T 20 मैच चल रहे है जिसमे से कल India और Australia का मैच था. कल के T 20 मैच में कल India ने Australia को Australia में हरा दिया है. |Indian Cricketer ने Australia से One day में मिली हर का बदला ले लिया है. कल की इस जीत का श्रेय पूरा हार्दिक पंड्या को जाता है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T 20 जितने के बाद आज India ने सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है. मैच का लाइव टेलीकास्ट आप Hindi और English किसी में भी Sony Sports Channel में देख सकते है. Sony लीव पर मैच की लाइव Streaming भी होगी.

India ने Australia को 6 विकिट से हराया-

दुसरे T 20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकिट से हरा दिया. 20 वे Over की 4th गेंद में हार्दिक पंड्या ने छक्का मारा. पंड्या ने २२ बॉल में 42 run बनाये जिसमे से उन्होंने 3 चोका और 2 छक्के मारे. Viral कोहली ने team के Captain ने 24 बॉल में ४० run बनाये. Virat kohli ने 2 चोके और 2 छक्के मारे. वही सबसे ज्यादा run शिखर धवन ने 52 run बनाये. इस मैच का टस भी भारत ने ही जीता था. इस मैच में जीत के साथ साथ भारत ने टी 20 सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है.

Australia ने India को दिया 195 का लक्ष्य-

पहले तो भारत ने टी 20 में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मोका दिया. जिसमे ऑस्ट्रेलिया की team ने 194 run बनाये. ऑस्ट्रेलिया की team से सबसे ज्यादा run मेथ्यु ने बनाये और मेथ्यु को run out किया गया था.

टीम India में बदलाव-

India की team में कुछ changes किये गये थे जिसमे से चोटिल जडेजा की जगह चहल को प्लेयिंग 11 में शामिल किया गया था और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को और इसके अलावा श्रेयस अय्यर की जगह हार्दिक पंड्या को रखा गया. 

टीम Australia में बदलाव-

ऑस्ट्रेलिया की team में आज 3 बदलाव किये गये थे. चोट लगने की वजह से ऑस्ट्रेलिया team के Captain भी प्लेयिंग 11 में नही खेल रहे है. उनकी जगह मेथ्यु ने Captain का पड़ संभाला. इसके अलावा हेजल वुड की जगह डिनायल स्मस और स्टार्क की जगह मार्कस स्तोनिस और एंड्रू ट्राई है.

Team India Playing 11-

KL Rahul, Shikhar Dhawan, Virat Kohli, Shreyas Ayyar, Sanju Samson, Hardik Pandya, Vashingaton Sundar, Shardul Thakur, Deepak chahar, t natrajan, Yujvendra Chahal.

Team Australia Playing 11-

Steve Smith, Glenn Maxwell, D Arcy Short, Mathhew Wade, Marcus Stoinis, Moises Henriques, Daniel Sams, Sean Abbott, Mitchell Swepson, Adam Zampa, Andrew Tye.

India & Australia Match Live-

आप India और Australia के मैच Sony Ten 1, Sony Ten 3 के HD Channel पर सीधा प्रसारण किया जायेगा मैच का लाइव टेलीकास्ट आप Hindi और English किसी में भी Sony Sports Channel में देख सकते है. Sony लीव पर मैच की लाइव Streaming भी होगी.

मैच का time-

India और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टी-20 मैच 1.40 afternoon से शुरु हुआ है. इस मैच में india सीरीज भी जीत चुकी है.
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here