eSim क्या है | eSim कैसे काम करती है?

eSim-kya-hai-or-kaise-kam-krti-hai
eSim क्या है | eSim कैसे काम करती है?




Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की eSim क्या है और ये कैसे काम करती है"eSim क्या है | eSim कैसे काम करती है"?

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में technology से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की What is Sim Card and How Does it work? और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की आप कैसे पता लगा सकते है की आपका सिम कार्ड किसके name से register है "How do I know Under Whose name My Sim Card is registered?"

आपने देखा होगा की जब भी आप कोई phone खरीदते है तो बिना सिम का phone कुछ नही है. जब आपके phone में सिम ही नही होगी तो आप call कैसे करेंगे, Internet का use कैसे करेंगे तो Phone के लिए सिम का होना जरुरी है. अगर आप जानना चाहते है की eSim क्या है और इसका उसे आप कैसे करे तो इसके लिए आपको इस post को अंत तक पड़ना होगा. 

eSim क्या है-

eSim की full form Embedded Subscriber Identity Module होता है. eSim phone में लगने वाली एक Virtual sim होती है. कुछ time पहले ही Apple कंपनी ने eSim I phone लांच किये है जिसमे आपको सिम डालने की आवश्यकता नही है इसमें Physically सिम कार्ड का use होता है. 

सबसे पहले जब Sim कार्ड को लांच किया गया था तो मिनी सिम का उसे किया जाता था technology जितनी आगे बड रही है हर चीज़ उतनी ही छोटी होते जा रही है. सबसे पहले Sim के name पर मिनी सिम का use किया जाता था, फिर technology के बड़ने से मिनी सिम माइक्रो सिम में change हो गयी और फिर माइक्रो सिम nano sim में. अब nano sim का भी छोटा रूप eSim आ गया है. ये एक Virtual Sim कार्ड है. 

जैसे की हमने ऊपर बताया की eSim एक virtual sim कार्ड है इसमें एक चिप phone के साथ ही embed यानि की जुडी हुई होती है. एक तरह से आप अब इसे phone का ही एक हिस्सा कह सकते है. eSim virtual सिम होने की वजह से Software की help से ही work करती है. 

eSim को आप Phone की Internal Storage की तरह ही कह सकते है. आप पहले की तरह ही इसमें भी अपने number save कर सकते है. ये phone में पहले से ही install होती है. आप eSim को बाहर नही निकल सकते है. अगर किसी कारणवश आपको अपना phone बेचना पड़ता है तो आप अपने इस number को deactivate कर दुसरे phone में activate करा सकते है.

eSim कैसे काम करती है-

जब भी आप कोई eSim वाला phone खरीदते है तो आपको Service provider यानि की Airtel, Jio से संपर्क करना पड़ता है. जब आप Service provider के पास जाते है तो Service provider आपको एक QR code देता है उस QR code को स्कैन करते ही आपकी eSim activate हो जाती है फिर आप जैसे चाहे अपनी eSim का use कर सकते है. 

Note- अभी तक India में केवल Airtel और jio कंपनी ने eSim provide की है. अगर आप किसी भी और Sim को esim में convert करना चाहते है तो आपको पहले उन सिम को Airtel या jio में पोर्ट करवाना होगा इसके बाद ही आप eSim का use कर पाएंगे. 

Advantage of eSim-

1) इसका size बहुत छोटा होता है इसीलिए आप इसे कही पर भी use कर सकते है.

2) ये सिम कार्ड पहले से ही phone में embeded होता है इसीलिए Service Provider  इसमें सारी इनफार्मेशन को store करके रखते है जो user को Identify और modulate करने के लिए जरुरी होता है.

3) eSim other सिम कार्ड से ज्यादा सुरक्षित है.

4) इसमें आपको Sim tray का use नही करना पड़ता है. 

5) आप इसमें एक से ज्यादा device को connect कर सकते है.

6) अगर आप eSim का use करते है तो आपके phone की बैटरी ज्यादा चलती है.

Disadvantage of eSim-

1) इसको activate करने के लिए आपको ओपेरटर को phone करना होगा. ऑपरेटर द्वार भेजे गये user id और password से ही आप इसे activate कर सकते है.

2) आपके phone की बैटरी low होने पर अगर आप किसी को call करना चाहते है तो इसमें problem हो सकती है क्योकि सिम को activate करने में थोडा time लगता है. 

आज हमने सिखा की eSim क्या है | eSim कैसे काम करती है? अगर आपको ये Post पसंद आयी हो तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे. अगर आपको इससे Related और कुछ पूछना है तो आप हमे Comment Box में बता सकते है. 

यह भी पड़े-




1 comment :

1 comment :

You Can Write Your Problem Here