How to activate DND in vi?

How to activate DND in vi?
How to activate DND in vi?






Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप VI में DND activate कर सकते है "How to activate DND in vi"?

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में technology से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप Vodafone की सिम में DND activate करना चाहते है तो इस post को पड़ सकते है How to activate DND in Vodafone? और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की अगर आप Vodafone की सिम में DND activate करना चाहते है तो इस post को पड़ सकते है How to activate DND in Idea? 

DND की Full-Form Do Not Disturb होती है.DND Activate करने के बाद 7 दिन के बाद Activate होती है.

अगर आपके पास Vodafone और idea Company की तरफ से फालतू के SMS या Call आते है और आप इस से परेशान हो चुके है तो ये Post आपके लिए ही है. इस Post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Vodafone & Idea (VI)Company की तरफ से आने वाले Call या SMS को कैसे बंद कर सकते है. इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ Steps Follow करने होंगे. 

VI app में V means Vodafone और I means idea है. VI app में आप dnd को बहुत से method से activate कर सकते है . इसमें आप voice call, sms, days, time बहुत से ऐसे ही method है जिनके according आप VI में DND activate कर सकते है.

How to activate DND in vi app-

Step 1: सबसे पहले आपको VI app को install करना होगा.

Step 2: इसके बाद आपको My account में click करना है.

Step 3: अब आपको last में do not disturb करके एक option show होगा जिसमे आपको click करना है.

Step 4: अब आपको activate full dnd में click करना है (आप चाहे तो categories, mode of communication या बहुत से option है आप जिसके भी according करना चाहते है कर सकते है.)

Step 5: इसके बाद आपको Yes में click करना है.

Step 6: जब आपकी DND activate हो जाएगी आपको message आ जायेगा.

आज हमने सिखा की How to activate DND in vi? अगर आपको ये Post पसंद आयी हो तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे. अगर आपको इससे Related और कुछ पूछना है तो आप हमे Comment Box में बता सकते है. 

यह भी पड़े-
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here