How to Activate Gmail/Email Notification on Android?
How to Activate Gmail/Email Notification on Android?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप Gmail/Email के
notification को कैसे On कर सकते है"How to Activate Gmail/Email Notification on
Android"?
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की इस Website में हम आपको Technology से related
बहुत कुछ बताते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप Gmail app से
Google meet को delete करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to Remove/Disable Google meet in Gmail app? और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की अगर आप Gmail में कोई file
attach करना चाहते है तो कैसे कर सकते है तो आप इस post को पड़ सकते
है- How to Attach a File in Gmail App?
आपने देखा होगा की जब भी आपके Gmail में mail आता है तो आपको इसका Notification
नही आता है. अगर आप जानना चाहते है की Gmail के Notification को कैसे activate
करे तो आज की ये post आपके लिए ही है. इसके लिए आपको इस post को ध्पयान से पड़ना
होगा. पहले में आपको Gmail के बारे में थोडा बता देती हु.
Gmail की Full-Form Google Mail है. Google के वैसे तो बहुत सारे Product है उन्ही में से Gmail भी एक Google का ही
Product है. Gmail के द्वारा आप एक जगह से बठे बठे ही दूसरी जगह Message Send
कर सकते है. Gmail में Account होना आजकल जरुरी हो गया है खासकर Android, IOS
User के लिए. अगर Android User का Gmail Account नही है तो आप Play store में Login नही हो सकते है. Gmail के द्वारा आप Photo, Document, File
Attach करके भी भेज सकते है.
नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप अपने Gmail में Notification को कैसे
activate कर सकते है बिना किसी भी परेशानी के इसीलिए नीचे दिए गये Steps को
ध्यानपूर्वक पढ़ें-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone की setting app को open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर Notification में click
करना है.
Step 3: अब आपको फिर से नीचे की और scroll करना है और फिर आपको Gmail को activate
कर लेना है.
Step 4: इसके बाद आपको Gmail app को Open करना है फिर आपको 3 line में click करना
है.
Step 5: अब आपको setting में click करना है.
Step 6: फिर आप जिस भी mail id में notification को off करना चाहते है उसे open
कर ले.
Step 7: अब आपको notification को all पर set करना लेना है फिर आपको Inbox
notification में click करना है.
Step 8: इसके बाद आपको Notify for every mail में click करना है.
Step 9: अब आपको back जाना है और Gmail में 3 line में click करना है.
Step 10: अब आपको setting में click करना है.
Step 11: इसके बाद आपको General option में click करना है.
Step 12: फिर आपको Manage notification में click करना है.
Step 13: अब आपको show notification को open करना है.
इसके बाद आपको Gmail के notification आने लग जायेंगे.
आशा करती हु की आज की Post How to Activate Gmail/Email Notification on Android? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Gmail से related कुछ और जानना है तो आप हमे
नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो Gmail से related इन Posts को भी आप पड़ सकते
है-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here