How to Add or Remove Phone Number in Linkdin?

How to Add or Remove Phone Number in Linkdin?
How to Add or Remove Phone Number in Linkdin?




Friends की इस Post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने Linkdin account से Phone Number और Remove या add करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"How to Add or Remove Phone Number in Linkdin"?

आप लोग ये तो जानते ही होंगे की आज के ज़माने में Social Media का use हर कोई करता है इसी तरह Linkdin भी एक Social Media Platform है . आप लोगो में से बहुत लोग Instagram, Facebook, WhatsApp का use तो करते होंगे लेकिन आप में से बहुत ही कम लोगो ने Linkdin का नाम सुना होगा. आज की इस Post में हम आपको Linkdin के बारे में ही बतायेंगे"Linkdin क्या है और Linkdin में account कैसे बनाये"?

"Linkdin एक Professional Social Media Plateform है." Linkdin में Professional लोग अपने Experience, अपनी Skills Share करते है. Linkdin को Develop 14 December 2002 में किया गया था और इसे Launch 5 May 2003 में किया गया. Linkdin में कोई भी अपनी profile बना सकता है चाहे वो Fresher हो या Experience.

आपने Instagram, Facebook का use किया ही होगा. ज्यादातर लोग Social Media का use Chatting या Photosharing के लिए ही करते है. लेकिन और Social Media Platform की तरह Linkdin में आपको Funny Videos देखने को नही मिलेंगी. ऐसा नही है की यह पर आप Photos या Videos को share नही कर सकते लेकिन यहाँ पर आप अपने Profession से जुड़े ही images को share कर सकते है. Linkdin में आपको ज्यादातर Business, Carrer और Education से related ही Information मिलेगी. 

Add or Remove Phone Number in Linkdin-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Linkdin account को open करना है.

Step 2: इसके बाद आपको अपनी Profile में click करना है.

Step 3: इसके बाद आपको Setting and Privacy में click करना है.

Step 4: अब आपको आपका Phone Number Show हो जायेगा. आपको उसमे click करना है. इसके बाद आपको आपकी Country fill करनी है इसके बाद आपको अपना phone number fill करना है और फिर आपको Send Code में click करना है.


Step 5: अब आपके सामने एक Pop-up आयेगा जिसमे आपको कहा जायेगा की आपके New phone number पर एक code आयेगा. और उसी के नीचे आपको अपना password enter करना है और फिर Done पर click करना है.

Step 6: अब जो आपके new number पर code आया है आपको उस code को enter करना है और उसके बाद verify में click करना है.

Step 7: अगर आप इस number को Primary mail बनाना चाहते है तो आप Make Primary में click करे और फिर आपको अपने linkdin id का password enter करना है.

Step 8: अब आप अपने पुराने number को delete करना चाहते है तो इसके लिए आपको उस number के सामने में remove में click करना होगा फिर आपको अपने linkdin id का password enter करना है.

इस process को करने के बाद आपका पुराना number delete और new number add हो जायेगा.

आशा करती हु की आज की Post How to Add or Remove Phone Number in Linkdin? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Linkdin से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप इन Posts को भी आप पड़ सकते है-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here