How to Change Email id in Google Pay?

How to Change Email id in Google Pay?
How to Change Email id in Google Pay?




Friends आज की इस Post में हम आपको ये बतायेंगे की अगर आप अपनी Email id Google pay में change करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"How to Change Email id in Google Pay"?

आजकल आप देख ही रहे होंगे की बहुत से Money transfer app बन चुके है इसी तरह Google ने भी कुछ time पहले के app लांच किया था जिसका नाम Google Tez रखा गया था लेकिन अब Google Tez का नाम change करके Google pay कर दिया गया है. 

Google pay भी एक Money transfer करने वाली application है. Google pay को सबसे ज्यादा use किया जाता है क्योकि ये app Google के द्वारा ही बनाया गया है इसीलिए ये बहुत ज्यादा भरोसे मंद है. Google pay के द्वारा आप किसी भी type की Digital लेनदेन कर सकते है. Google pay का आप जब भी use करते है तो Google आपको इसमें कई type के reward भी देता है. 

अगर आप जानना चाहते है की Google pay क्या है और इसका use आप कैसे कर सकते है इसके लिए आप इस post को पड़ सकते है-  Google pay क्या है?

Google pay क्या है-

Google pay app को Google Company द्वारा ही बनाया गया है इसकी help से आप Digitally payment कर सकते है. Google Pay UPI(Unified Payment Interface) पर आधारित है जिसका सञ्चालन NPCI द्वारा किया जाता है जो India के Banking System को Manage करती है. 

Change Email id in Google Pay-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone की setting में जाना है.

Step 2: इसके बाद आपको नीचे की और scroll करना है और फिर apps में click करना है.

Step 3: फिर आपको Manage apps में click करना है.

Step 4: अब आपको Google pay में click करना है.
Step 5: अब आपको Clear data करके एक option दिखेगा आपको उसमे click करना है.

Step 6: इसके बाद आपको Clear all data में click करने के बाद ok में click कर देना है.

Step 7: अब आपको Google pay app को open करना है.

Step 8: जैसे ही आप इसे open करेंगे ये आपसे कहेगा की जो आपके Bank account में number link है उसे एंटर करो फिर आपको next पर click करना है.

Step 9: अब आपको आपकी Gmail id fill करनी है वैसे तो जो आपकी Gmail id Play store में open होगी उसी को select करता है लेकिन आप चाहे तो इसे edit के button में जाकर change कर सकते है इसके लिए आपको पेंसिल के button में click करना होगा.

Step 10: अब आपको change Google account में click करना है.

Step 11: जैसे ही आप change google account में click करेंगे वैसे ही आपके phone में जितनी भी email id add होंगी वो सारी email id आपको show हो जाएँगी. अब आप जो भी Email id choose करना चाहते है उसे select कर ले उसके बाद आपकी Email id change हो जाएगी.

Step 12: अब आपके mobile number पर एक otp आयेगा जो automatically डिटेक्ट हो जायेगा इसके बाद आपका mobile number successfully add हो जायेगा. 
Step 13: अब आपके सामने 2 option आयेंगे Use your  Phone Screen lock और create Google pin. अगर आप 1st option को select करते है तो जब भी आप अपने Google pay app को open करेंगे तब आपके Phone screen lock से ही open होगा और अगर आप 2nd option को select करते है तो आपको google pin create करना पड़ेगा जब भी आप Google pay app को open करेंगे तो आपको उस pin को enter करना होगा फिर आपको continue में click करना है.
अब आपका Google Pay में account create हो जायेगा. इसके बाद आपसे कुछ permission मांगेगा जिसको आपको allow करना है.

आशा करती हु की आज की Post How to Change Email id in Google Pay? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Google pay से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.

इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप इन Posts को भी आप पड़ सकते है-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here