How to Change Email in Instagram ?

How to Change Email in Instagram ?
How to Change Email in Instagram?




Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप Instagram से अपनी Email Id change करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"How to Change Email in Instagram "?

इससे पहले हम आपको Instagram में Email change करने से पहले Instagram के बारे में थोडा कुछ बता देते है.

Instagram एक Mobile Based Photo & Video Sharing Social Networking Service है. आजकल हर कोई  Instagram App का use करता ही  है.

Instagram Kevin Systrom और Mike krigger द्वारा बनाया गया था. इसे October 2010 में IOS Mobile Operating System के लिए निशुल्क चालू किया गया था जैसे ही ये Application चालू हुई इसने इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली कि इसने 2 महीने में ही 10 lakh follower बना लिए थे और 1 साल के अन्दर इसके 10 मिलियन follower हो गये थे. 

Instagram के Account को आप Private या Public दोनों में से कुछ भी कर सकते है अगर आप Private करते है तो जब आपको कोई इन्सान follow की request भेजेगा और आप उसकी request को accept कर लेंगे तभी उस इन्सान को आपकी post show होगी और अगर किसी का Account Public है तो आपके follow करते ही आपको उसकी post दिखना शुरु हो जाएँगी.

Change Email in Instagram-

Step 1: सबसे पहले आपको Instagram app को Open करना है.

Step 2: इसके बाद आपको अपनी Profile में click करना है.

Step 3: अब आपको Menu bar(3 line) में click करना है.

Step 4: इसके बाद आपको Setting में click करना है.

Step 5: अब आपको Account में click करना है.

Step 6: फिर आपको Personal Information में click कर देगी.

Step 7: अब आपको E-mail में click करना है. अब आप New Email type कर सकते है और type करने के बाद सही के icon पर click कर देंगे. 

Step 8: जैसे ही आप सही के icon में tick करेंगे आपके सामने एक message आयेगा जिसमे लिखा होगा check your email. इसके लिए आपको ok पर click करना होगा. जो भी आपने नई email enter की है आपको उसका Inbox check करना होगा.

Step 9: अब आपको अपनी Gmail open करनी है वहा आपको Instagram की तरफ से एक Message आयेगा जिसमे आपको आपकी new email को confirm करने को कहा जायेगा. आपको confirm email Address में click करना है.

Step 10: अब आपको अपने Instagram के account में फिर से जाना है वहा आपको Thanks करके message आ जायेगा और आपकी Email change हो जाएगी.

यह भी पड़े-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here