How to Change PNG Image to ICO Format?
How to Change PNG Image to ICO Format?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप किसी भी PNG image को ICO file format में change करना चाहते है तो कैसे कर सकते है."How to Change PNG Image to ICO Format"?
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में Technology से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप Google Smart lock को turn off करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to Turn Off Google Smart Lock और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की अगर आप अपने Save password को देखना चाहते है तो इसके लिए आप इस post को पड़ सकते है- How to See Save Password in Google Smart Lock?
कभी कभी ऐसा होता है की आपको किसी कारण से अपनी PNG image को ICO file format में change करना पड़ता है लेकिन उस time आपको समझ नही आता है की कैसे आप PNG image को ICO file format में change कर सकते है तो आज की इस post में आपको हम यही बताने वाले है तो चलिए शुरु करते है.
Convert PNG to ICO-
Step 1: सबसे पहले आप जिस भी Browser को use करते है उसे Open कर ले.
Step 2: इसके बाद आप इस link में click करे- https://icoconvert.com/
Step 3: अब आप जिस भी Image को ICO file format में change करना चाहते है उसे choose के icon में जाकर select कर ले.
Step 4: अब आपको Upload में click करना है.
Step 5: अगर आप अपनी Image को crop करना चाहते है तो 2nd option में जाकर crop कर सकते है.
Step 6: इसके बाद नीचे को scroll करना है और फिर Convert ICO में click करना है.
Step 7: अब आप download your icon में जाकर अपनी image को download कर सकते है.
आशा करती हु आपको आज की Post How to Change PNG Image to ICO Format समझ में आया होगा. अगर आपको Google से related कोई और problem है तो आप हमे Comment Box में लिखकर बता सकते है.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप इन Posts को भी आप पड़ सकते है-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here