How to convert YouTube video to audio on android?
How to convert YouTube video to audio on android?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप YouTube की video को mp3 में convert कर सकते है"How to convert YouTube video to audio on android"?
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस How to हिंदी में YouTube से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप अपने computer में अपने YouTube के channel को delete करना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to Delete a YouTube channel on Computer in hindi?और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की आप कैसे अपने YouTube channel की profile picture अपने phone से कैसे change कर सकते है "How to Change YouTube Profile picture on Android"?
You Tube एक Free Videos Sharing Website है जो हमे आसानी से Online कोई भी Videos Provide कर सकती है. आप You Tube में अपनी खुद की Videos भी Create कर सकते है और उसे दुसरो के साथ Share भी कर सकते है. अब You Tube एक Popular Site बन चुकी है. You Tube में अब रोज 6 Billion लोगो से ज्यादा लोग रोज कोई न कोई Videos Share करते है या उन Videos को देखते है.
कभी कभी ऐसा होता है की आप कोई song video YouTube में देख रहे होते है लेकिन अगर वो ही song आप google पर search करते है download करने के लिए तो Google आपके सामने बहुत से result रख देता है जिसमे से आप Confuse हो जाते है की जिस song को आप download करना चाहते है वो song कोन सा है.
अगर आप भी इसी परेशानी से जुंझ रहे है तो आज की इस post में हम आपको यही बतायेंगे की कैसे आप YouTube में अपने पसंद की video को Mp3/audio में convert कर सकते है.
इसके लिए आपको नीचे दिए गये Steps को ध्यान से पड़ना होगा तो चलिए शुरु करते है-
Step 1: सबसे पहले आपको YouTube को open करना है.
Step 2: इसके बाद आप जिस भी Video की audio को download करना चाहते है उसे open कर ले.
Step 3: अब आपको share के icon में click करना है.
Step 4: फिर आपको copy link में click कर लेना है.
Step 5: इसके बाद आपको अपने phone में Chrome browser को open करना है.
Step 7: फिर आपको जो भी पहला link आयेगा उसमे click कर देना है.
Step 8: अब आपने जो url copy किया था उसे यहाँ paste कर देना है फिर आपको Convert में click करना है.
Step 9: अब आपको download में click कर देना है. इसके बाद audio download हो जाएगी.
आज हमने सिखा की कैसे How to convert YouTube video to audio on android? अगर आपको ये Post पसंद आये तो इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे और अगर आपको YouTube से related कोई भी problem हो तो हमे Comment Box में जरुर बताये.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here