How to Delete Linkdin Account Permanently?
How to Delete Linkdin Account Permanently?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप अपने Linkdin account को delete करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"How to Delete Linkdin Account Permanently"?
आप लोग ये तो जानते ही होंगे की आज के ज़माने में Social Media का use हर कोई करता है इसी तरह Linkdin भी एक Social Media Platform है . आप लोगो में से बहुत लोग Instagram, Facebook, WhatsApp का use तो करते होंगे लेकिन आप में से बहुत ही कम लोगो ने Linkdin का नाम सुना होगा. आज की इस Post में हम आपको Linkdin के account को delete कैसे करते है ये बतायेंगे"How to Delete Linkdin Account Permanently"?
"Linkdin एक Professional Social Media Plateform है." Linkdin में Professional लोग अपने Experience, अपनी Skills Share करते है. Linkdin को Develop 14 December 2002 में किया गया था और इसे Launch 5 May 2003 में किया गया. Linkdin में कोई भी अपनी profile बना सकता है चाहे वो Fresher हो या Experience.
अगर आप भी Professional work करते है तो आप Linkdin में अपनी Profile बना सकते है. इसकी help से आप ज्यादा से ज्यादा Professional लोगो से जुड़ सकते है. आपको दुनिया में क्या चल रहा है इसकी regular Update मिलता रहेगा. Linkdin में हर तरह की जॉब available है अगर आप जॉब करना चाहते है तो Linkdin में अपनी profile बनाकर Description में अपना Bio डाल सकते है. आप इसमें अपना Resume/CV भी Upload कर सकते है.
Delete Linkdin Account Permanently-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Linkdin account को open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको अपनी Profile में click करना है.
Step 3: इसके बाद आपको Setting and Privacy में click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको Account में click करना है.
Step 5: अब आपको Closing Your Linkdin Account में click करना है.
Step 6: इसके बाद आपसे एक reason पूछा जायेगा की आप क्यों अपने linkdin के account को delete करना चाहते है इसके लिए आप किसी भी एक option में click करके next में click कर दे.
Step 7: अब आपको अपनी linkdin account का password enter करना है और फिर आपको close account में click करना है.
अब आपका Linkdin account delete हो जायेगा.
Note- जैसे ही आप इस Process को Complete कर लेंगे उसके बाद ये कुछ time बाद आपके Linkdin profile को delete करने के लिए कुछ time लेगा.
आशा करती हु की आज की Post How to Delete Linkdin Account Permanently? आपको समझ में आ गयी होगी अगर आपको Linkdin से related कुछ और जानना है तो आप हमे नीचे कमेंट box में बता सकते है.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप इन Posts को भी आप पड़ सकते है-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here