How to download YouTube videos on android phone?
How to download YouTube videos on android phone?
Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप YouTube की videos को अपने अपने की Gallery में download करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"How to download YouTube videos on android phone"?
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस How to हिंदी में YouTube से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की How to make and Upload YouTube Channel Art(Cover Page) Fill all devices in Hindi और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की How to Delete a YouTube Channel On Computer in Hindi.
You Tube एक Free Videos Sharing Website है जो हमे आसानी से Online कोई भी Videos Provide कर सकती है. आप You Tube में अपनी खुद की Videos भी Create कर सकते है और उसे दुसरो के साथ Share भी कर सकते है. आप लोग ये तो जानते ही होंगे की YouTube पर जितने भी लोग के channel है वो सब Online advertisement से पैसे कमाते है.
आपने देखा होगा की जब भी आप YouTube पर कोई video देखते है तो आपको सबसे पहले ad को देखना पड़ता है उसके बाद ही आप किसी video को देख पाते है और videos के बिच में भी आपको ad देखने को मिलते है इसी से सब पैसे कमाते है.
ऐसे में अगर आप YouTube की video को Gallery में download कर देंगे तो जिसका भी वो channel है उसकी earning नही होगी इसीलिए YouTube की video को गैलरी में download करने के लिए play store में कोई app नही है.
अगर आप YouTube की site में जाकर पड़ेंगे तो वहा बताया गया है कि आप YouTube की videos को offline तो download कर सकते है लेकिन आप use गैलरी में download नही ककर सकते है. अगर आप YouTube की video को ऑफलाइन download करके देखेंगे तो उसे illegal नही कहा जायेगा.
जहा तक हो आप लोग YouTube की videos को YouTube में जाकर ही देखे आपको जिनकी video अच्छी लगती है आप उनके channel को सब्सक्राइब करे इससे होगा ये की जो वो video create कर रहे है उन्हें आपके सब्सक्राइब करने से मोटिवेशन मिलेगा और वो ऐसी videos आपके लिए create करते रहेंगे इसके साथ साथ उन्हें Financial भी थोडा support मिल जायेगा.
How to download YouTube videos in gallery-
इस post में हम आपको chrome browser के द्वारा YouTube की video को गैलरी में download करना बताएँगे तो चलिए शुरु करते है-
Step 1: सबसे पहले आपको YouTube को open करना है.
Step 2: इसके बाद आप जिस भी Video को download करना चाहते है उसे open कर ले.
Step 3: अब आपको share के icon में click करना है.
Step 4: फिर आपको copy link में click कर लेना है.
Step 5: इसके बाद आपको अपने phone में Chrome browser को open करना है.
Step 6: अब आपको Share from net search करना है.
Step 7: फिर आपको जो भी पहला link आयेगा उसमे click कर देना है.
Step 8: अब आपने जो url copy किया था उसे यहाँ paste कर देना है फिर आपको तीर के icon में click करना है.
Step 9: अब आपको download में click कर देना है. इसके बाद आपको video gallery में save हो जाएगी.
Friends आज की ये post हमने शिक्षा को मध्य नजर रखते हुए बनायी है. इस steps की help से आप YouTube की video को गैलरी में save करके देख सकते है. लेकिन YouTube की ऑफलाइन method का उसे करके अप किसी भी video को easily देख सकते है और ये सबसे अच्छा तरीका है creator के लिए भी और user के लिए भी.
आशा करती हु आज की Post How to download YouTube videos on android phone? आपको समझ में आयी होगी. अगर आपको YouTube से related कोई Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here