How to Embed YouTube Video in Blogger/Website?

How to Embed YouTube Video in Blogger/Website?
How to Embed YouTube Video in Blogger/Website ? 




Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप YouTube Video को अपने Blogger या Website में Embed करना चाहते है तो कैसे कर सकते है.

इससे पहले में आपको YouTube की video को Embed करना बताऊ पहले में आपको YouTube के बारे में थोडा बता देती हु.

You Tube एक Free Videos Sharing Website है जो हमे आसानी से Online कोई भी Videos Provide कर सकती है. आप You Tube में अपनी खुद की Videos भी Create कर सकते है और उसे दुसरो के साथ Share भी कर सकते है. 

अब You Tube एक  Popular  Site बन चुकी है. You Tube में अब रोज 6 Billion लोगो से ज्यादा लोग रोज कोई न कोई Videos Share करते है या उन Videos को देखते है.

Embed Code की help से आप किसी भी YouTube की video को आसानी से अपने Blogger/Website में copy कर सकते है जैसे की मान लीजिये YouTube की कोई Video है और वो आपके post से related है और आप उस Video को अपनी post  में लाना चाहते है तो आप Embed Code को copy करके ही इस Video को अपनी post में ला सकते है. 

अब आपके मन में ये Question आ रहा होगा की किसी की Video को आप अपनी Post में Embed करेंगे तो आप पर कॉपीराइट का fine तो नही लगेगा तो सुनिए ऐसा बिलुल नही है अगर आप किसी की एक दो video को लगाते है तो इससे कॉपीराइट का चार्ज नही लगता है और अगर आप उसकी हर video को अपनी post में लगा रहे  है तो इससे आप पर कॉपीराइट काक चार्ज पड़ सकता है तो चलिए शुरु करते है.

Embed YouTube Video in Blogger/Website-

Step 1: सबसे पहले आपको YouTube को open करना है.

Step 2: अब आप जिस भी video को Embed करना चाहते  है उसे Open कर ले.

Step 3: इसके बाद आपको video के ऊपर right click करना है.

Step 4: अब आपको Copy Embed code में click करना है.

Step 5: अब आप इसे जहा पर copy करना चाहते है वहा इसे paste कर दे.

जैसे आप इस Post में देख सकते है हमने howtohindi website की एक video  को Embed किया है.

आशा करती हु आज की Post How to Embed YouTube Video in Blogger/Website?  आपको समझ में     आयी होगी. अगर आपको Twitter से related कोई Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते है.

1 comment :

1 comment :

  1. Thanks for sharing this informative blog with us. We were looking for this type of article from a few days. This is very helpful for me & for others. Otherwise if you want to know about 2021 Bucket List-https://www.youtube.com/watch?v=ephDEft_ZCg

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here