How to Insert a Image in Google Forms Android?
How to Insert a Image in Google Forms Android?
Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप Google Forms में कोई Image add करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"How to Insert a Image in Google Forms Android"?
आप लोग जानते ही होंगे की 2020 में कोरोना की वजह से क्या हाल हुए है कोरोना के चलते School, College जाना बंद हो गया है. तो इसी लिए सब लोग Distancing का पालन करते हुए घर बैठे बैठे ही study कर रहे है. तो ऐसे में ये Post आप सबके बहुत काम आने वाली है तो अगर आप लोग ये Google Forms के जरिये Form Create करना चाहते है तो आप इस Post को जरुर पढियेगा.
Google Forms एक free सर्विस है जो की google के द्वारा हम सबको Provide की जाती है Gmail account पर. Google Forms के द्वारा आप बहुत से काम कर सकते है जैसे की आप Data Entry कर सकते है, बहुत सारे टीम member मिलकर एक साथ एक ही sheet पर work कर सकते है.
वैसे तो Google Forms की कोई भी Application Mobile phone के लिए available नही है लेकिन अगर आप phone का use करके ही form को create करना चाहते है तो आपको Chrome Browser का use करना होगा तो चलिए शुरु करते है.
Insert a Image in Google forms-
Step 1: सबसे पहले आपको Chrome Browser को open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको 3 dot में click करना है फिर आपको desktop site में click करना है.
Step 3: अब आपको Search bar में docs.google.com को Search कर लीजिये.
Step 4: इसके बाद left side में आपको 3 line दिखेंगी आपको उनमें click करना है.
Step 5: अब आपको forms में Click करना है.
Step 6: फिर आपको + icon में click करना है.
Step 7: आपके सामने अब Blank form open हो जायेगा. सबसे पहले आपको उस form का जो Name देना चाहते है वो दे सकते है फिर आपको name के नीचे एक option description दिया गया है अगर आप कुछ लिखना चाहते है तो लिख सकते है form से related otherwise आप खाली भी छोड़ सकते है.
Step 8: इसके बाद आपको जहा question लिखेंगे उसके right side में बहुत से icon दिखेंगे जिनमे से आपको Gallery वाले icon में click करना है.
Step 9: जैसे ही आप Gallery वाले option में click करेंगे उसके बाद आपको बहुत से option show होंगे Upload, Camera, By URL, Photos, Google Drive, Google Image Search. इन option में से आप जिस भी Option में से Image Upload करना चाहते है उसे Save कर ले.
Step 10: जैसे ही आप image choose करेंगे वैसे ही नीचे insert लिखा हुआ आ जायेगा आपको Insert में click कर देना है. अब आपकी Image आसानी से upload हो जाएगी.
आज हमने सिखा की How to Insert a Image in Google Forms Android? अगर आपको ये Post पसंद आयी या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको इस Post से related कोई और Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है.
यह भी पड़े-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here