How to open all installed programs using cmd?

how to check installed software in windows 10
How to open all installed programs using cmd?




Friends आज की इस post में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप अपने computer के सारे programs को cmd command का use करके open कर सकते है"How to open all installed programs using cmd"?

जैसे की आप लोग जानते ही है की हम आपको रोज technology से related कुछ न कुछ बताते रहते है जैसे की इससे पहले की Post में हमने बताया था की अगर आप अपनी Window की Product key को जानना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है-"How to Know your Window Product Key" और साथ में हमने आपको ये भी बताया की "What is Window"?

अगर आप जानना चाहते है की cmd की help से आप installed programs को कैसे open करे तो इसके लिए आपका इस post को अंत तक पड़ना होगा. इससे पहले हम आपको cmd के बारे में बता देते है.

Cmd (Command Prompt) क्या है-

cmd एक ब्लैक color की screen होती है जिसमे आपको एक Command लिखनी पडती है जिसकी आधार से वो आपको आउटपुट देता है.इसे Command line Interface भी कहा जाता है. जब भी हम किसी भी Software का use करते है तो हमे अपने computer में command देकर ही हम उस software का use करते है. cmd में आपको command text के जरिये देनी पडती है. 

जैसे की मान लीजिये आपको अपने computer में MS Excel को open करना है तो आप cmd में MS excel में type करेंगे तो आपके computer में MS excel open हो जायेगा.

जब आप किसी भी program को cmd की help से open करते है तो आप सीधे c drive में जाते है इसी तरह आप उस time केवल c drive के ही installed app program को open कर पते है लेकिन आप इसी तरह से d drive या किसी भी drive में installed program को cmd की help से open कर सकते है.

How to check installed software in windows 10-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Computer में cmd को open करना है.

Step 2: इसके बाद cmd open हो जाएगी अब आपको cd.. type करना है उसके बाद enter करना है.
get list of installed programs cmd

Step 3: आपको फिर से cd.. लिखना है और फिर enter करना है इसके बाद आप c drive के अन्दर चले जायेंगे.

Step 4: अब आपको c drive की directory में जाना है इसके लिए आपको dir लिखकर enter करना है.
get list of installed programs cmd

Step 5: फिर आपकी directory open हो जाएगी इसके बाद आपको cd Program files लिखकर enter कर देना है फिर आप program files में enter हो जायेंगे.
how to open all installed programs using cmd

Step 6: अब आपको program file की directory देखनी है तो इसके लिए आपको फिर से dir लिखकर enter करना होगा. 

Step 7: अब आपके computer में जितने भी program installed होंगे वो सब आपको show होने लग जायेंगे.
how to open all installed programs using cmd

Step 7: इसके बाद आपको cd के बाद Space करके जिस भी program को open करना चाहते है उसका name लिख दे और इसके बाद enter कर दे.
how to check installed software in windows 10

Step 8: इसके बाद आपको उस program की directory देखनी है तो इसके लिए आपको dir करके enter कर देना है फिर आप directory में पहुच जायेंगे.

Step 9: इस बात का ध्यान दीजियेगा की जिसके सामने dir लिखा होगा वहा पर आपको cd लिखकर फिर program का name लिखकर enter करना है. इसके लिए आपको उस program की exe  file को लिखकर enter करना होगा.
how to check installed software in windows 10

Step 10: अब आपका program open हो जायेगा इसी तरह आप किसी भी program को open कर सकते है.
get list of installed programs cmd

आशा करती हु आज की post How to open all installed programs using cmd? आपको समझ में आई होगी अगर आपको WhatsApp से related कोई और problem हो तो आप हमे comment box में बता सकते है.

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here