How to Remove Contact from WhatsApp but not from Phone?

Remove Contact from WhatsApp but not from Phone
How to Remove Contact from WhatsApp but not from Phone?



Friends आज की इस post में हम आपको बताएँगे की अगर आप अपने WhatsApp से Contact को Delete करना चाहते है तो कैसे कर सकते है"How to Remove Contact from WhatsApp but not from Phone"?

आप लोग ये तो जानते ही होंगे की WhatsApp एक बहुत ही Popular Mobile application है और अब तो इसका use एंड्राइड Phones के साथ साथ आप Computer में भी कर सकते है. अब आप WhatsApp का use एंड्राइड phone के साथ साथ हर किसी phone में कर सकते है जैसे की Window Phone.

WhatsApp आपके mobile की phone book का use करता है आपके Contacts list को create करने के लिए और आपके किसी भी Profile को WhatsApp पर Show करता है जो आपके Contact list में add है उनमे से. तो आज की इस Post के द्वारा हम आपको यही बतायेंगे की अगर आप किसी contact को केवल WhatsApp से delete करना चाहते है लेकिन Phone Book से नही तो कैसे कर सकते है. 

Remove Contacts From WhatsApp Only-

बहुत सारे reason हो सकते है जिनकी वजह से आप किसी भी Contact को केवल WhatsApp से delete करना चाहते है, जैसे की आपने अपना number आपके घर में काम करने वाली Made को दिया है लेकिन आप नही चाहते की उनकी किसी भी Occasion के message आपको न आये या आपको उनकी Status न show हो तो इस वजह से भी आप WhatsApp से Contact को delete करना चाहते हो तो हम आपको बताते है की ये आप कैसे कर सकते है इसके लिए आपको पूरी post को ध्यान से पड़ना होगा.

Method 1: Block करना 

आप चाहते है की जिस भी Contact को केवल WhatsApp से delete करना चाहते है लेकिन Contact list से नही तो इसके लिए आप उस Contact को Block कर सकते है. अगर आप किसी को भी Block कर देते है तो आपको न ही उस व्यक्ति की Profile Show होगी, ना Status और न ही last seen, messages, WhatsApp call. लेकिन इसके बाद भी उस व्यक्ति का Contact आपके Phone book में show होगा.

अगर आप किसी को भी WhatsApp पर block कैसे करते है ये जानना चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to Block/Unblock Someone/ Contact on Easily in Hindi?

Method 2: Sim में Number Save करना 

Step 1: अगर आप अपने सारे number Phone book में save करते है तो जिस Number को आप delete करना चाहते है उस number को आप Sim में save करना.

Step 2: इसके बाद आपको अपने Contact के Option में जाना है फिर आपको Menu bar में click करना है.

Step 3: इसके बाद आपको Setting में click करना है.

Step 4: अब आपको बहुत से option सहो होंगे जिनमे से आपको Show Sim Contacts को off कर देना है.


इस तरह से भी आपके Contact आपको WhatsApp पर Show नही होंगे.

आशा करती हु आपको आज की Post How to Remove Contact from WhatsApp but not from Phone समझ में आया होगा. अगर आपको WhatsApp से related कोई और problem है तो आप हमे Comment Box में लिखकर बता सकते है.

इसके अलावा अगर आप चाहे तो WhatsApp से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here