How to Save Facebook Passwords in Google's Password Manager?
How to Save Facebook Passwords in Google's Password Manager?
Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप Google Chrome Password को Password Manager में कैसे save कर सकते है"How to Save Facebook Passwords in Google's Password Manager"?
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में Technology से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप Google photos से photo को Google Drive में move करना चाहती है तो आप इस post को पड़ सकती है- How to Move google Photos to Google Drive Easily in Hindi? और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की What is the Difference Between Google Drive And Google Photos?
कभी कभी आप अपने Password को भूल जाते है तो इसके लिए आप चाहते है की वो Password ऐसी जगह Save हो जहा आप कभी अगर Password भूल जाते है तो वहा जाकर आप अपना Password देख सकते है. आज की इस Post में हम आपको यही बतायेंगे.
Password Manager क्या है-
Password Manager एक Software application या Hardware device होता है, जिसमे आप किसी भी Password को save करके रख सकते है. Password manager में जो भी password होते है वो सब Encrypted होते है और इन password का उपयोग करने के लिए user को एक Master password बनाना पड़ता है.
जब भी आपका कोई भी password, Password manager में save होता है तो अगर आप अपना password भूल जाते है तो आप यहाँ से अपना password को देख सकते है.
Advantage of Password manager-
1) अगर आप किसी भी website का password भूल गये है तो आप इसे password manager में जाकर देख सकते है.
2) password manager की help से आप सभी website की login id और password को save करके रख सकते है.
How to Save Facebook Passwords in Google's Password Manager-
Step 1: सबसे पहले आपको Chrome Browser में जाना है.
Step 2: इसके बाद आपको अपनी Profile में click करना है.
Step 3: अब आपको key के icon में click करना है.
Step 4: इसके बाद आपको शुरु में ही offer तो Save Password करके एक option दिखेगा आपको उसको on कर देना है.
Step 5: अब आप जिस का भी password save करना चाहते है उस website को open कर ले. जैसे की हमने बताया की हम इस post में आपको Facebook का password कैसे save करते है ये बतायेंगे.
Step 6: अब आपको Website के URL में key के icon में click करना है.
Step 7: इसके बाद आपको save में click कर देना है.
अब आपका password save हो जायेगा.
आशा करती हु आपको आज की Post How to Save Facebook Passwords in Google's Password Manager? समझ में आया होगा. अगर आपको Password से related कोई और problem है तो आप हमे Comment Box में लिखकर बता सकते है.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप इन Posts को भी आप पड़ सकते है-
What is Google Calendar and What are advantages, disadvantage and features of using Google Calendar?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here