How to turn Off Google Smart Lock?
How to turn Off Google Smart Lock?
Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की Google का Smart lock क्या है और आप इसे कैसे Unlock कर सकते है"How to turn Off Google Smart Lock"?
जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में Technology से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप Google photos से photo को Google Drive में move करना चाहती है तो आप इस post को पड़ सकती है- How to Move google Photos to Google Drive Easily in Hindi? और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की What is the Difference Between Google Drive And Google Photos?
Google Smart Lock क्या है-
Google ने एक नया feature लांच किया है Google Smart lock. इसके help से आप बिना Password के ही अपने phone को lock कर सकते है.Google Smart lock feature phone के एक्स्सेल्रोमीटर का use करता है जिससे Device user के टच या Movement का पता लगाती है. जब Device किसी भी तरह के टच या Movement का पता नही करेगी tab device खुद ही lock हो जाती है. मान लीजिये आपने इसे |Unlock कर दिया तो ये tab तक lock नही होगा जब तक आप इसे पकड़े रहेंगे या जेब में रखेंगे जैसे ही आप इसे नीचे छोड़ देंगे या अपने से अलग रखेंगे ये खुद ही lock हो जायेगा.
Benefit of Google Smart lock-
अगर आप अपने phone में Google Smart lock on रखते है तो इससे आपको ये फायदा होगा की अगर कभी आप अपना phone कही रख भूले है या कही आपका phone खो जाता है तो phone lock हो जायेगा जिससे कोई भी आपके phone को छेड़ता है तो वो phone में से data को access नही कर पायेगा. इसे जब तक user यानि की आप Unlock नही करेंगे तब तक phone lock ही रहेगा.
अगर आप अपना phone किसी को Unlock करके देते है तो वो phone तब तक अनलॉक रहेगा जब तक आप इसे lock नही कर देते.
किस phone में ये feature work करेगा-
ये feature केवल उन्ही के phone में work करेगा जिस phone का Version 5.1 से ज्यादा होगा. अगर आपके android phone का version 5.1 से कम है तो आपके Phone में ये feature work नही करेगा.
Google Smart Lock Hidden Feature-
नीचे दिए गये Steps को Follow करके आप अपने Android phone में Google Smart Lock को आसानी से off कर सकते है बिना किसी भी परेशानी के इसीलिए नीचे दिए गये Steps को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone की Setting को open करना है.
Step 2: इसके बाद आपको Security में click करना है.
Step 3: इसके बाद आपको इसे नीचे को scroll करना है और फिर आपको Smart lock Option में click करना है.
Step 4: अब ये आपसे एक pin मांगेगा जो आपके phone का lock है.
Step 5: जैसे ही आप अपना pin enter करेंगे वैसे ही आपके सामने 5 Option show हो जायेंगे.
Option 1) On-Body detection अगर आप इस option में click करते है और इसे on करते है तो मान लीजिये जब आप अपनी Pocket में या अपने हाथ में phone को पकड़ा है तो device automatic ही अनलॉक हो जाएगी.
Option 2) Trusted Place- अगर आप इस feature को open करते है तो ये आपसे trusted प्लेस को add करने को कहेगा यानि की आप जिस भी place को add करेंगे वहा पर जाते ही आपका phone खुद अनलॉक हो जायेगा. इसी तरह आप जितने भी trusted place add करेंगे उतनी जगह आपका phone automatically unlock हो जायेगा.
Option 3) Trusted Device- इस feature से आप अपने phone को किसी और device से भी lock या अनलॉक कर सकते है मान लीजिये आपने अपने phone को watch से connect किया है और आप अपना phone खी भूल गये है और watch आपके पास ही है तो आपका Phone खुद ही lock हो जायेगा. इस feature में भी आप अपनी trusted device को add कर सकते है.
Option 4) Trusted face- इस feature में आप अपने face से अपने phone को अनलॉक कर सकते है.
Option 5) Voice Match- इस feature में आप अपनी voice add कर सकते है जब भी phone आपकी voice सुनेगा आपका phone खुद ही अनलॉक हो जायेगा. इसके लिए आपको कोई भी पेर्तिचुलर सेंटेंस add करना होगा.
इसी तरह आप अपने phone को Google Smart lock के द्व आरा और सिक्योर कर सकते है.
How to turn Off Google Smart Lock-
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Phone की Setting को open करना है.
Step 2: इसके बाद आप Trust Agents search करना है और आपको इसमें click कर देना है.
Step 3: अब आपको Google Smart Lock को off कर देना है.
अब आपका Google Smart lock off हो जायेगा.
आशा करती हु आपको आज की Post How to turn Off Google Smart Lock? समझ में आया होगा. अगर आपको Google से related कोई और problem है तो आप हमे Comment Box में लिखकर बता सकते है.
इसके अलावा अगर आप चाहे तो आप इन Posts को भी आप पड़ सकते है-
What is Google Calendar and What are advantages, disadvantage and features of using Google Calendar?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here