How to View Locked Profile in Facebook?

How to View Locked Profile in Facebook?
How to View Locked Profile in Facebook?




Friends आज की इस Post में हम आपको बतायेंगे की अगर आप Facebook पर किसी की Locked Profile को देखना कहते है तो कैसे देख सकते है"How to View Locked Profile in Facebook?"?

जैसा की आप लोग जानते ही होंगे की हम आपको इस Website में Technology से related पूरी जानकारी देते रहते है इससे पहले हमने आपको बताया है की अगर आप Facebook के Password को Google Password Manager में save करना  चाहते है तो आप इस post को पड़ सकते है- How to Save Facebook Password in Google Password Manager और साथ ही साथ हमने आपको ये भी बताया है की आप कैसे Facebook page को permanently delete कर सकते है- How to Delete Facebook Page Permanently in mobile aap from Android Phone? 

आजकल Facebook ने नया feature लांच किया है जिसमे कोई भी अपनी Profile को locked कर सकता है जब आप अपनी profile को lock करते है तो कोई भी बिना आपकी इजाजत के आपकी Profile को नही देख सकता है Profile के साथ साथ ये feature Cover profile के लिए भी लागु होता है. 

जब आप अपनी Facebook की Profile Lock कर देते है तो कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी Profile को Full Size नहीं देख पायेगा और साथ में आपकी Cover photo का भी full Size नही देख पायेगा. अब कोई भी आपकी photo को Share and Download नही कर पायेगा पहले जब Profile Lock का Option नही था तब लोग ऐसा कर सकते थे लेकिन अब नही कर सकते है. और अगर आप अपनी Profile को lock करेंगे तो Facebook आपकी Profile के नीचे लिखा हुआ show हो जायेगा Your Profile Lock. और आपकी Timeline की नयी और पुरानी सारी Picture Lock हो जाएँगी. 

अगर आप जानना चाहते है की आप कैसे किसी की भी Lock Profile को Facebook में देख सकते है तो इसके लिए आपको इस Post को ध्यान से पड़ना पड़ेगा तो चलिए शुरु करते है.

How to See locked profile on fb on android-

Step 1: सबसे पहले आप जिस भी Browser का use करते है उसे Open कर लीजिये.

Step 2: इसके बाद आप  Facebook में login हो जाए.

Step 3: अब आप जिसकी भी Profile को देखना चाहते है उसकी profile को open कर लीजिये.
how to see locked profile on fb in mobile

Step 4: अब आप उसके URL को copy करके search बार में enter कर दीजिये.
how to see locked profile on fb on android

Step 3: इसके बाद आपको Search बार में link में click करना है अब आपको m के साथ basic को add करना है और फिर search कर लेना है.
how to see someones locked profile on facebook

Step 4: अब आपकी अलग तरह की Facebook page खुल जायेगा इसके बाद आपको कुछ time तक Profile को Press करना है और फिर Download Image में click कर लेना है. इसके बाद आपको image download हो जाएगी. इसी तरह आप अपनी Cover Pic को भी Download कर सकते है और फिर आप इसे Gallery में जाकर देख सकते है.
how to open locked profile on facebook

आशा करती हु आपको आज की Post How to View Locked Profile in Facebook समझ में आया होगा. अगर आपको Facebook से related कोई और problem है तो आप हमे Comment Box में लिखकर बता सकते है.

इसके अलावा अगर आप चाहे तो Facebook से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here