Keyword Stuffing क्या है और इससे अपनी Post को कैसे बचाए?

Keyword Stuffing क्या है और इससे अपनी Post को कैसे बचाए?
Keyword Stuffing क्या है और इससे अपनी Post को कैसे बचाए?



Friends आज मैं आपको बताउंगी की Keyword Stuffing क्या होता है और आप अपने Blog या Post को इससे कैसे बचा सकते है(Keyword Stuffing क्या है और इससे अपनी Post को कैसे बचाए?). मैं आपको इस Blog में रोज कोई न कोई नई नई जानकारी देते रहती हु मैंने पिछली कई post में ये भी बताया है की आप अपनी किसी भी Post के लिए On page SEO और Off Page SEO कैसे कर सकते है. आप लोग जानते ही होंगे की आजकल हर दिन कितने ब्लॉग बनते है और कितने लोग तो इस Field में अपना बहुत अच्छा दे रहे है तो वो लोग क्या करते है की blogging के field में उन्हें इतना अच्छा response मिल रहा है तो आज की ये Post कुछ इसी से related है.  

जैसे कि मैंने कहा की आजकल हर दुसरे इन्सान Blog लिख रहा है तो हर कोई चाहता है की वो जो भी लिखे उसकी Post Google के first page में rank हो तो इसके लिए हर कोई अपने Blog की SEO को बेहतर बनाना चाहता है क्योकि आप SEO के जरिये ही अपनी Post को First Page में rank करा सकते है.

किसी भी Post के लिए सबसे ज्यादा जरूरी Keyword होता है आप Keyword के base पर ही आपकी Post first page में rank कर सकती है. जैसे की आपको Post के Title से ही पता चल रहा होगा की आज भी हम Keyword से related ही कुछ बात करने वाले है तो चलिए शुरु करते है-

Keyword Stuffing क्या है-

Keyword Stuffing से आशय आपकी Post के Main keyword/Target Keyword को आपकी Post के According ज्यादा Use करना है. Keyword Stuffing के द्वारा Blogger Page के Content और Meta tag में एक ही Keyword यानि की Target Keyword को बार बार use करता है इसे ही Keyword Stuffing कहते है.

Example के लिए मान लीजिये जैसे की मैंने एक Post लिखी Pan Card क्या है, Pan Card का Use कहा कहा होता है, Pan Card कैसे बनवाये, खोये हुए Pan Card को Online कैसे पाए.Pan Card के लिए Online कैसे Apply करे, Pan card number online कैसे check करे, Pan card 3 दिन में कैसे ले, Pan Card को Online Track करना सीखे.

अब आप देख सकते है की इस paragraph में 50-60 शब्द है जिसमे से हमने  8 बार Pan Card शब्द का use किया है जबकि हम किसी भी Article में 1% से 2% ही Keyword का use कर सकते है. इस Paragraph के according इसमें ज्यादा से ज्यादा 2 बार ही target keyword का use होना चाहिए था इसी को Keyword Stuffing कहा जाता है. 

किसी भी Blog में Keyword Stuffing कहा कहा हो सकती है-

इसमें मैं आपको कुछ Point के द्वारा बताउंगी की Keyword Stuffing कहा कहा हो सकती है. किसी भी Post में 4 important part होते है 

1) URL 
2) Title
3) Content 
4) Meta Tag(Description)

1: URL - किसी भी Post में URL जरुर होगा किसी भी Post के URL में अगर 1 से ज्यादा बार Keyword का Use हुआ है तो उसे भी Keyword Stuffing कहा जायेगा. 

2: Title -  Title में भी एक ही Keyword को 2 या 2 से ज्यादा बार use करने को ही keyword stuffing कहते है. जैसे मान लीजिये मैंने Post बनायीं है Pan Card क्या है और pan card number online कैसे check करे. अब आप इसमें देख सकते है की मैंने इसके Title में ही 2 बार Pan Card का use कर दिया है.

3: Content - किसी भी Post के Content में ज्यादा से ज्यादा Keyword का use करना. इसके अन्दर Post की Heading, Internal/External link, Paragraph और सारा Content आता है. 

4: Meta Tag (Description) - इसमें भी मैं keyword या Target keyword का ज्यादा use करना.

Blog को Keyword Stuffing से कैसे बचाए-

  • जब भी आप कोई Post लिखते है तो इस बात का ध्यान दे की आपका जो Post है वो अगर 10000 word का है तो 10% Keyword हो और अगर कम Words का Post है तो Post के According keyword का use हो.
  • Post को आप Natural तरीके से लिखे अगर आप ऐसा करते है तो आपके Keyword post में खुद ही add हो जायेंगे. 
  • Post को boring न बनाये boring से मतलब ये है की अगर आप एक ही word को बार बार use करेंगे तो इससे Post खुद ही boring लगने लगेगी.
  • जो लोग Search करते है उस Keyword से related keyword बनाये नाकि target keyword पर ही focus करे.
  • जितनी भी आप Heading लिखते है उनमे अगर जरुरत पड़े तभी keyword stuffing का use करे.

आज हमने इसमें सिखा Keyword Stuffing कहते किसे है इससे आप अपने Blog को कैसे बचा सकते है? अगर आपको ये Post पसंद आयी  या ये Post आपके काम आयी तो आप इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share करे.अगर आपको इस से Related कोई Problem है तो आप हमे Comment में बता सकते है. 

यह भी पड़े-




No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here