Ahrefs Tool क्या है?

Ahrefs Tool क्या है?
Ahrefs Tool क्या है?





Friends आज हम आपको ये बतायेंगे की Ahrefs SEO tool क्या है(Ahrefs Tool क्या है)

जब भी आप लोग कोई Blog लिखते है तो सबसे पहले उसके लिए Keyword Research करते होंगे. Keyword रिसर्च के जरिये हमे ये पता चलता है की आजकल लोग क्या search कर रहे है या फिर जिस भी टॉपिक से related हम keyword search करते है उसमे लोग क्या search कर रहे है. एक तरफ से google trends हमे यही जानने में help करता है.

जैसे की आप लोग जानते ही होंगे की किसी भी blog को लिखने के बाद SEO करना कितना जरुरी है. जिस तरह blogging के लिए SEO Important है उसी तरह Keyword रिसर्च भी उतना ही जरुरी है. 

Ahrefs क्या है-

Ahrefs tool की help से आप अपनी website के सारे data को analysis करके अच्छी ranking में ले जा सकते है. ज्यादातर Ahrefs tool का use Backlink को check करने के लिए किया जाता है. इस tool में बहुत से feature उपलब्ध है जैसे की backlink, UR, DR Dating Aherfs rank, Social Sharing Count, Keyword Copmpetation, Broken link ऐसे ही कई और feature भी उपलब्ध है.

मान लीजिये जैसे की आप कोई Blog लिखते है और आपकी Website Search result में Show नही हो रही है इसका मतलब से है की आपकी Website में traffic बहुत कम आ रहा है तो इस Problem को Solve करने के लिए आप एक keyword research tool का use करके अपनी Website को Google में top ranking पर ला सकते है.

आप जानते ही होंगे की आजकल Internet में सब कुछ available है जैसे की अगर आप Keyword research tool की ही बात करले तो बहुत सारे free और premium Keyword research tool available है इससे पहले हम आपको Keyword research tool Google TrendsSEMRUSH और Google Analytics tool के बारे में बता चुके है तो आप अगर अपनी Website के लिए किसी अच्छे से Keyword research tool की बात कर रहे है तो आप इनमे से किसी भी tool का use कर सकते है.

Ahrefs main features-

1) Keyword Explore-  Keyword के बारे में हम आप लोगो को बहुत कुछ बता चुके है की Keyword की help से हम अपनी post को readers तक पहुचाते है जो लोग search करते है हम वो keyword Explore के द्वारा ही जान पाते है. keyword एक्स्प्लोरेल की help से आप 2 billion से ज्यादा वाले डेटाबेस से keyword generate करने में help करता है. जब भी आप कोई भी Keyword search करते है तो keyword एक्स्प्लोर आपको traffic के according बतायेगा की किसी Specific keyword को कितनी बार खोजा गया है. 

2) Site Audit tool- Site Audit tool की help से आप आपकी site में क्या क्या Problem है ये जान सकते है इसके लिए आप जैसे ही Site Audit tool section में अपना Domain name डालेंगे वैसे ही आपकी site से related सारी Information आपको Show हो जाएँगी. जब आपकी site में error show होती है तो इन errors को आप Ahrefs site audit tool से check करके error को ठीक कर सकते है. Site Audit आपको ये भी बतायेगा की किस तरह से आप उस error को ठीक कर सकते है.

3) Site Explore- Site Explore की help से आप जब आप किसी भी site के URL को search box में search करेंगे तो तो आपको पूरी site का Overview show हो जायेगा. 

Overview में backlink, UR, DR Dating Aherfs rank, Social Sharing Count, Keyword Competition, Broken link और left side में सारे features एक एक करके क्रम में show होंगे.

4) Broken link- Broken link हमारे Website के एक Hyperlink की तरह होता है. आपकी Website में जितनी broken link कम होगी उतना ही आपकी Website के लिए अच्छा होता है. 

5) Rank Tracker- Rank Tracker Google  ranking पर Desktop और Mobile पर की जाती है. Rank tracker आपको Daily, Weekly और Monthly रिपोर्ट ready करके देता है. 

आशा करती हु आपको आज की Post Ahrefs Tool क्या है  समझ में आया होगा.

इसके अलावा अगर आप चाहे तो Keyword research से related इन Posts को भी आप पड़ सकते है-



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here